समाचार

कालिका प्रसाद सेमवाल का नागरिक अभिनंदन

फीजी देश व हांगकांग में सनातन धर्म व संस्कृति का प्रचार प्रसार करके सकुशल वापस अपने प्रदेश की राजधानी देहरादून पहुंचने पर 4Gप्लस सोसाइटी ग्रुप द्वारा कालिका प्रसाद सेमवाल का जोरदार नागरिक अभिनंदन व स्वागत किया गया।
विज्ञ हो कि गत दिनों जोगीवाला रिंगरोड निवासी कालिका प्रसाद सेमवाल मुम्बई की साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था के साथ फीजी व हांगकांग देशो में सनातन संस्कृति का विस्तार व प्रचार प्रसार व रामचरितमानस, गीता, रामायण, आदि ग्रंथो के प्रचार हेतु गये थे। तथा इस धर्म यात्रा के दौरान सेमवाल द्वारा अपने फीजी यात्रा में अपने उद्बोधन में देहरादून की 4G ग्रुप( गौ, गंगा , गांव व गायत्री) के कार्यो की चर्चा भी की गई ,जो एक अद्वितीय प्रयास व सराहनीय कार्य कर रही है।
4G ग्रुप के अध्यक्ष सुभाष भट्ट व कोर कमेठी ने निर्णय लिया कि ग्रुप के सदस्य सेमवाल की 4G प्लस सोसायटी के प्रति जो आत्मीयता और योगदान है वह बहुत सराहनीय है। तब कोर कमेठी ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया।
आर0एम0टीम संस्थान बद्रीपुर देहरादून में 4G प्लस सोसाइटी ने सेमवाल को सम्मानित किया गया इस अवसर अभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
सभी सदस्यो के सम्मुख सेमवाल द्वारा अपनी फीजी,हांगकांग यात्रा को भी साझा किया गया कि फीजी में भारतीय मूल के बहुत सारे नागरिक है वे भी भारत से बहुत प्रेम करते है। तथा प्रत्येक सनातन धर्म के अनुयायी के घर के सम्मुख हनुमान मंदिर व ध्वजा होती है। सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा राष्ट्रीय संगठन है इसका मुख्यालय सुवा में है जो फीजी की राजधानी भी है तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेन्द्र नंद है।
4G ग्रुप द्वारा अपने को सम्मानित किए जाने पर सेमवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

कालिका प्रसाद सेमवाल

प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रतूडा़, रुद्रप्रयाग ( उत्तराखण्ड) पिन 246171