राजनीति

योगी आदित्यनाथ ने स्मरण कराया संभल का दर्द  

संसद के शीतकालीन सत्र में संविधान और संभल के नाम पर मुस्लिम तुष्टिकरण की रोटियां सेंक रहे विपक्ष को  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की विधानसभा से करारा उत्तर दिया। योगी जी द्वारा अपने संबोधन में दिए गए तथ्यों और तर्कों से और संभल की राजनीति का पेंडुलम हिंदुत्व और सनातन की ओर मुड़ गया। अपने वक्तव्य में योगी जी ने संविधान के नाम पर की जा रही राजनीति की वास्तविकता को पूरी तरह से उजागर कर दिया । योगी जी के आक्रामक रुख से यह भी स्पष्ट हो गया है कि 2027 का विधान सभा चुनाव मात्र आक्रामक हिंदुत्व और “सबका साथ सबका विकास“ के नारे के साथ नहीं अपितु “बटेंगे तो करेंगे तथा “एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे जैसे“ नारों के साथ भी होने जा रहा है।मुख्यमंत्री ने संविधान की किताब हाथ में लेकर घूमने वालों को एक ऐसा आईना दिखाया है कि अब  समाजवादी पार्टी, बसपा व कांग्रेस को कोई उत्तर नहीं सूझ रहा है सिवाय यह कहने के कि संभल में केवल मतों का ध्रुवीकरण करने का नाटक चल रहा है। मुख्यमंत्री जी ने  कई ऐसे यक्ष प्रश्न उठाये जिनसे विपक्ष के संविधान प्रेम की कलाई खुल गई । 

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों को रखते हुए बताया कि 2017 के बाद अब तक प्रदेश में दंगों में 97 से 99 प्रतिशत की कमी आई है। 2012 से 2017 तक सपा के शासनकाल में 815 सांप्रदायिक दंगे हुए थे जिनमें 192 लोगों की मौत हुई थी, 2007 से 2011 के बीच 616 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं जिनमें 121 लोग मारे गये। मुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि संभल में तुर्क व पठान मुसलमानों के बीच विवाद चल रहा है। सपा के पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान वर्क खुद को भारत का नागरिक नहीं अपितु अपितु बाबर की संतान कहते थे अतः आपको तय करना है कि आक्रांताओं को अपना आदर्श मानते हैं या राम,कृष्ण या बुद्ध की परंपरा को। 

अल्पसंख्यक तुष्टिकरण करने वाले समाजवादी संविधान विशेषज्ञों से उन्होंने स्पष्ट रूप से पूछा कि मुस्लिम मोहल्ले से शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती?क्या यह बात संविधान में लिखी है कि जब कोई शोभायात्रा मस्जिद के सामने से निकले तो उस पर पत्थरबाजी की जाये।उन्होंने कहा कि मुहर्रम हो या कोई भी मुस्लिम त्यौहार या जुलूस  हिंदू मोहल्ला या मंदिरों के सामने से सुरक्षित निकलता है कोई समस्या नहीं होती जबकि यदि हिंदू शोभायात्रा किसी मस्जिद के सामने या मुस्लिम बहुल इलाके से निकलती है तो समस्या उत्पन्न हो जाती है। 

उन्होंने पहली बार सदन में 1978 में हिन्दुओं के प्रति में संभल में की गई नृशंस हिंसा के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार उन मुस्लिमों ने एक हिन्दू व्यवसायी जो हर समय मुसलमानों का सहयोग करते थे, उनको भाई की तरह मानते थे उनकी ही निर्ममता से हत्या कर दी थी। उस समय आपको कौन सा संविधान काम कर रहा था? योगी ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों  से बाबरनामा को पढ़ने की भी बात कही जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है हरिहर मंदिर को तोड़कर उसके ऊपर मस्जिद नुमा ढांचा बनाया गया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि संभल की शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। पुराणों का संदर्भ देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कल्कि अवतार संभल में ही होगा। 

बुलडोजर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में जितनी भी कार्यवाही हो रही है वह सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के अनुरूप ही हो रही है। संभल में राजनैतिक पर्यटन करने वालों को उन्होंने अपनी रणनीति साफ बता दी है कि अब बंदूक की नोक व दबाव की राजनीति के माध्यम से यूपी में अपनी बात कोई नहीं मनवा सकता। मुख्यमंत्री योगी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि संभल का एक भी पत्थरबाज बचेगा नहीं। 

साथ ही अब स्पष्ट हो गया है कि आगामी दिनों में संभल के 1978 के दंगों की फाईल फिर खुलने जा रही है। कमिश्नर ने 1978 दंगों से जुड़ी सभी फाइलें अपने पास मंगवा ली हैं । तथ्य जन सामान्य के सामने आने पर संभल जैसी घटनाओं पर  विकृत राजनीति करने वाले दलों की स्थिति ख़राब होने वाली है।मुख्यमंत्री ने विधानसभा उपचुनाव में कुंदरकी की जीत को सनातन की जीत बताकर तथा अगली बार करहल सहित कई अन्य ऐसी सीटों पर कमल खिलाने का वादा करके समाजवादियों तथा विरोधियों के माथे पर बल ला दिया है।    

मुख्यमंत्री ने अपने विधानसभा संबोधन में आम हिंदू जनमानस के दिल को छू लेने वाले विषय रखकर हिंदुत्व की राजनीति को एक नया संबल दे दिया है। विधानसभा में मुख्यमंत्री ने उन सभी प्रश्नों के उत्तर दे दिये जो कहीं भी सांप्रदायिक हिंसा के बाद छद्म धर्मनिरपेक्षता वालों की तरफ से उठाए जाते रहे हैं। 

— मृत्युंजय दीक्षित