समाचार

काव्य कौस्तुभ उपाधि से सम्मानित हुए मुकेश

श्रीनाथद्वारा -राजस्थान । साहित्य मंडल, श्रीनाथद्वारा संस्था के विशाल सभागार में दो दिवसीय साहित्यिक कार्यक्रम उक्त संस्था द्वारा आयोजित 5 व 6 जनवरी 2025 को किया गया । इसी कार्यक्रम में जनपद आगरा निवासी मुकेश कुमार ऋषि वर्मा को “काव्य कौस्तुभ” सम्मान उपाधि प्रदान की गई । उन्हें सम्मान स्वरूप सम्मान पत्र, श्रीनाथ जी की सुंदर तस्वीर, मेवाड़ी पगड़ी, श्रीफल, पटका व अंग वस्त्र, मोती माला आदि सामग्री प्रदान की गई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे व श्रीनाथजी की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया । संस्था के संस्थापक स्व. श्री भगवतीप्रसाद जी देवपुरा जी की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सफल आयोजन के लिए संस्था प्रधानमंत्री श्री श्याम प्रकाश देवपुरा व अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है । संस्था द्वारा रहने व खाने की उत्तम व्यवस्था की गई ।

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

नाम - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा एम.ए., आई.डी.जी. बाॅम्बे सहित अन्य 5 प्रमाणपत्रीय कोर्स पत्रकारिता- आर्यावर्त केसरी, एकलव्य मानव संदेश सदस्य- मीडिया फोरम आॅफ इंडिया सहित 4 अन्य सामाजिक संगठनों में सदस्य अभिनय- कई क्षेत्रीय फिल्मों व अलबमों में प्रकाशन- दो लघु काव्य पुस्तिकायें व देशभर में हजारों रचनायें प्रकाशित मुख्य आजीविका- कृषि, मजदूरी, कम्यूनिकेशन शाॅप पता- गाँव रिहावली, फतेहाबाद, आगरा-283111

Leave a Reply