हमारी पहचान है हिंदी
हमारे माथे की जो है बिंदी,
वो प्यारी शान है हिंदी,
जिससे है हमारा अस्तित्व,
वो गौरव और पहचान है हिंदी।
हमारे दिल का सुकून है हिंदी,
हमारे दिल का जुनून है हिंदी,
हर दिल पर जो राज है करती,
वो विश्व की शान है हिंदी।
विश्व हिंदी दिवस है खास,
हिंदी को रखना है हर दिल के पास,
सबको एकजुट रखती है हिंदी,
हमारे दिलों की शान है हिंदी।
— कैप्टन (डॉ.) जय महलवाल