नेताजी सुभाष को नमन है देश का
उनसे ही खिलता हुआ चमन है देश का
नेताजी सुभाष को नमन है देश का
जानकी-प्रभावती के आप हुए लाल
जन्म उड़ीसा में और अध्ययन बंगाल
यादों में आपकी हरेक क्षण है देश का
नेताजी सुभाष को नमन है देश का
जिस उम्र में उड़ाते रहे लोग सारे मौज
उसमें बनाया आपने आजाद हिन्द फौज
तभी तो आपमें बसा तन-मन है देश का
नेताजी सुभाष को नमन है देश का
आपका तो हर कदम होता महान था
देश की आजादी में भी योगदान था
जानता इस बात को जन-जन है देश का
नेताजी सुभाष को नमन है देश का
संग्राम को सहारा दिया आपने ही था
दिल्ली चलो का नारा दिया आपने ही था
आपका तो ऋणी कण-कण है देश का
नेताजी सुभाष को नमन है देश का
पुण्य और महान कार्य कर विदा हुए
मां भारती के लाल हिंद से जुदा हुए
नाम होगा सदियों तक वचन है देश का
नेताजी सुभाष को नमन है देश का