भजन/भावगीत

गीत – ओम

ओम नाम में समाया ये व्योम है,
हर तरफ गूंज रही ध्वनि ओम है
ओम सत्य ओम शिव-सुंदरम है,
ओम नाम में समाया ये व्योम है
ओम दुख का विनाशक,
ओम है वरदायक,
ओम आरंभ कर्ता,
ओम सृष्टि का पालक,
काशी-शंभू तुझे सिमरे रोम-रोम है
ओम नाम में समाया ये व्योम है।
मृग छाल धरने वाला,
सबकी झोली भरने वाला,
महाकाल नाम जिनका,
रूद्र विद्या हरने वाला
सोमनाथ विष पिए बाँटे सोम है
ओम नाम में समाया ये व्योम है।
ओम जप ओम तप,
ओम ही तो है सब,
ओम आदि ओम अंत,
ओम व्याप्त है अनंत,
न तेरी जाति, न ही तेरी कोई कौम है,
ओम नाम में समाया ये व्योम है।
हर तरफ गूंज रही ध्वनि ओम है
ओम सत्य ओम शिव सुंदरम है,
ओम नाम में समाया ये व्योम है

— भावना अरोड़ा मिलन’

भावना अरोड़ा ‘मिलन’

अध्यापिका,लेखिका एवं विचारक निवास- कालकाजी, नई दिल्ली प्रकाशन - * १७ साँझा संग्रह (विविध समाज सुधारक विषय ) * १ एकल पुस्तक काव्य संग्रह ( रोशनी ) २ लघुकथा संग्रह (प्रकाशनाधीन ) भारत के दिल्ली, एम॰पी,॰ उ॰प्र०,पश्चिम बंगाल, आदि कई राज्यों से समाचार पत्रों एवं मेगजिन में समसामयिक लेखों का प्रकाशन जारी ।

Leave a Reply