कविता

भारत बना चैम्पियन

नीले जर्सी वालों ने लाया तुफान,
गुंजा विश्वपटल पर भारत का नाम,
न्युजीलैंड को हराकर आज,
जीत लिया चैंपियंस का ताज
बल्ले से बरसे आग के शोले,
गेंदों में थे बिजली के गोले,
रच कर एक नया इतिहास,
बढ़ा दिया भारत का मान,
जग में नाम कमाया हैं,
भारत का मान बढाया हैं,
जोश ,जनुन और जज्बों से,
फिर से भारत को जिताया हैं
रखकर शिखर पर भारत का नाम,
भारत को चैम्पियन बनाया हैं,
हर घाव को सहकर आज,
संघर्ष को फिर अपनाया हैं,
सभी खिलाड़ियों ने मिलकर
भारत को विजयी बनाया हैं

— दीक्षा पटेल

दीक्षा पटेल

हनुमानगंज, बस्ती

Leave a Reply