डिफॉल्ट

ग़ज़ल

तेरा ग़म तेरी हर खुशी जानते हैं
हैं आशिक तेरे, आशिकी जानते हैं
..
चलो छोड़ भी दो ये बातें बनाना
बहाने तेरे हम सभी जानते हैं
..
जमाना कहे हमको नादां मगर हम
गलत क्या है, क्या है सही जानते हैं
..
जिएंगे हरिक पल को जी भर के हम तो
न लौटेगी फिर ये घड़ी जानते हैं
..
घिरी है, यकीनन बरस कर रहेगी
घटाओं की हम बेकली जानते हैं
..
सताना, रुलाना है आदत तुम्हारी
मगर है ये आदत बुरी जानते हैं
..
रमा जिंदगी में मिली हर खुशी पर
फ़क़त इक तुम्हारी कमी जानते हैं

रमा प्रवीर वर्मा
नागपुर, महाराष्ट्र

रमा वर्मा

श्रीमती रमा वर्मा श्री प्रवीर वर्मा प्लाट नं. 13, आशीर्वाद नगर हुड्केश्वर रोड , रेखानील काम्प्लेक्स के पास नागपुर - 24 (महाराष्ट्र) दूरभाष – ७६२०७५२६०३

Leave a Reply