साहित्यकार मुकेश हुए सम्मानित
फतेहाबाद । वीर एकलव्य सेवा संस्था ने सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज सभागार में अपना द्वितीय स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन बड़ी ही भव्यता से किया । इस अवसर पर संस्था ने अपनी सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह का आयोजन भी किया । इसी कार्यक्रम में साहित्यकार मुकेश कुमार ऋषि वर्मा को “वीर एकलव्य सेवा सम्मान” प्रदान किया गया । उन्हें सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, मोती वाला, सम्मान पत्र, वीर एकलव्य की सुंदर तस्वीर आदि सम्मान सामग्री प्रदान की गयी ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पवन कुमार अग्रवाल ने फीता काटकर व मां सरस्वती एवं एकलव्य की तस्वीरों पर माल्या अर्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया । इस अवसर पर मौजूद रहे, अवधेश कुमार मझवार एडवोकेट, विकास वर्मा, भूरी सिंह, रामकुमार वर्मा, डॉक्टर विनोद कुमार, हिम्मत सिंह, प्रोफेसर पीतम सिंह, आदित्य वर्मा आदि।