लव जेहाद से होने वाली हत्या, छेड़खानी, रेप आदि पर अंकुश लगे
बेटियां भयमुक्त होने के साथ सुरक्षा का माहौल चाहती है| मध्यप्रदेश में लव जिहाद के संगठित रूप से बढ़ने पर अंकुश लगाया जाना अतिआवश्यक है| समाज को जागरूकता,निगरानी तंत्र को बढाना आवश्यक हो गया है | जबकि पुलिस,प्रशासन द्वारा कानून के तहत कार्यवाही की जाती है| किंतु समाज को भी ध्यान देना होगा तभी ये लव जिहाद पर अंकुश लग सकता है| अक्सर देखा गया कि बेटियों के साथ छेड़खानी, तानाकशी,आदि होने से वे भयभीत रहती है। वे इस तरह के बर्ताव को किसी को बताती भी नही। बेटियों के साथ रेप की घटनाएं और मारे जाने की घटनाएं समाचार पत्रों,टीवी न्यूज के माध्यम से पढ़ने को आती रहती है। सुझाव है कि बेटियों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु गांव,शहर में बेटियों की सुरक्षा हेतु संस्था गठित की जाना चाहिए। ताकि मोबाइल की सूचना और तथ्य के माध्यम से आवारा लोगो को सुधारा जा सकें। कई स्थानों पर हेल्पलाइन सुविधा भी होती है। एवं चिन्हित स्थानों पर पुलिस विभाग द्वारा शिकायत पेटी भी लगाई गई है | फिर भी नजदीकी पुलिस स्टेशन पर बेटियों को ऐसी हरकतों की शिकायत करना साथ ही अपने माता पिता को भी ऐसी घटना की जानकारी अवश्य देना चाहिए। ताकि लव जेहाद से होने वाली हत्या, छेड़खानी, रेप आदि पर अंकुश लग सकें।बेटियां को चाहिए कि वह आम जनता,सामाजिक संगठनों ,कानून,प्रशासन की मदद अवश्य ले। ताकि बेटियां भयमुक्त और सुरक्षित रह सकें।
— संजय वर्मा “दृष्टि”