अन्य लेख

‘हेरा फेरी 3’ पर विवादों की बौछार, परेश रावल के फैसले से मच गया बवाल!

बॉलीवुड की सबसे प्रिय और चर्चित कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ अपने तीसरे भाग को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है, लेकिन इस बार वजह फिल्म की शूटिंग या प्रमोशन नहीं, बल्कि उससे जुड़ा बड़ा विवाद है। जहां दर्शक इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वहीं अब ‘हेरा फेरी 3’ का पूरा प्रोजेक्ट विवादों में उलझता जा रहा है। फिल्म से जुड़े कई बड़े नामों की नाराजगी, कानूनी नोटिस, भावनात्मक झटके और सोशल मीडिया पर चल रही प्रतिक्रियाओं ने इसे बॉलीवुड का सबसे पेचीदा प्रोजेक्ट बना दिया है। सबसे बड़ा झटका तब सामने आया जब इस फ्रैंचाइज़ी की जान कहे जाने वाले एक्टर परेश रावल ने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया। परेश रावल ने ‘हेरा फेरी’ सीरीज में बाबू भइया का किरदार निभाया था, जो दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा है। लेकिन अब खबर है कि उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ से किनारा कर लिया है और इस फैसले की वजह से फिल्म के निर्माता असमंजस में पड़ गए हैं।

बताया जा रहा है कि परेश रावल ने अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी से लिए गए ₹11 लाख के साइनिंग अमाउंट को सालाना 15 प्रतिशत ब्याज के साथ वापस कर दिया है। उनका यह कदम जहां एक ओर उनकी प्रोफेशनल ईमानदारी को दर्शाता है, वहीं दूसरी ओर इसने फिल्म की टीम को हिलाकर रख दिया है। फिल्म के निर्माताओं ने उनके इस अचानक फैसले पर नाराज़गी जताई है और यहां तक कि ₹25 करोड़ के नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें कानूनी नोटिस भी भेजा गया है। निर्माता पक्ष का कहना है कि परेश रावल की वजह से शूटिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, सेट्स बन चुके थे और क्रू की बुकिंग हो चुकी थी। ऐसे में उनके बाहर हो जाने से फिल्म को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी तरफ परेश रावल का कहना है कि स्क्रिप्ट और निर्देशन से जुड़ी कुछ बातें ऐसी थीं जिनसे वे सहमत नहीं थे, और इसी वजह से उन्होंने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग किया।

फिल्म से परेश रावल के बाहर होने की खबर सामने आने के बाद फिल्म के एक और स्तंभ अक्षय कुमार की भावनात्मक प्रतिक्रिया भी सामने आई है। निर्देशक प्रियदर्शन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब अक्षय को यह पता चला कि परेश अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं रहेंगे, तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। अक्षय ने प्रियदर्शन से पूछा, “प्रियन, परेश ऐसा क्यों कर रहे हैं हमारे साथ?” यह बात फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से वायरल हुई और दर्शकों ने इस पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ ने परेश रावल के फैसले का समर्थन किया, तो कई ने इसे फिल्म के भविष्य के लिए एक बड़ा नुकसान बताया।

इस पूरे विवाद में एक और बड़ा नाम सामने आया वह है कार्तिक आर्यन का। पहले खबरें आईं थीं कि कार्तिक आर्यन को ‘हेरा फेरी 3’ में राजू यानी अक्षय कुमार के किरदार की जगह लिया जाएगा, लेकिन बाद में यह साफ किया गया कि कार्तिक किसी नए किरदार के रूप में फिल्म में शामिल किए जा रहे थे। परेश रावल ने भी इस बात की पुष्टि की कि कार्तिक को राजू नहीं, बल्कि एक नए पात्र के लिए कास्ट किया गया था। लेकिन जब स्क्रिप्ट में बदलाव हुआ और कहानी की दिशा बदली गई, तब कार्तिक को फिल्म से हटा दिया गया। कार्तिक की मौजूदगी पर भी प्रशंसकों में विवाद हुआ था, क्योंकि अधिकांश लोग अक्षय कुमार को ही राजू के रोल में देखना चाहते थे। सोशल मीडिया पर #NoAkshayNoHeraPheri जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे थे, जिससे निर्माताओं पर जबरदस्त दबाव बना।

इस फिल्म से जुड़ा एक और विवादित मुद्दा इसके निर्देशक को लेकर है। फिल्म के लिए फरहाद सामजी को निर्देशक नियुक्त किया गया है, जिन्होंने इससे पहले ‘बच्चन पांडे’ और ‘हाउसफुल 4’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। हालांकि, दर्शकों और सोशल मीडिया यूज़र्स को उनका काम पसंद नहीं आया और उन्होंने #RemoveFarhadFromHP3 जैसे हैशटैग्स के जरिए अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की। प्रशंसकों का मानना है कि ‘हेरा फेरी’ जैसी क्लासिक फिल्म के साथ समझौता नहीं किया जाना चाहिए और इसके निर्देशन की जिम्मेदारी एक अनुभवी फिल्मकार को सौंपी जानी चाहिए जो इसके मूल हास्य तत्व को बनाए रख सके। फरहाद सामजी ने इस आलोचना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें अनुचित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है और वह चाहते हैं कि दर्शक उन्हें एक मौका दें ताकि वह साबित कर सकें कि वह इस फिल्म को न्याय दे सकते हैं।

‘हेरा फेरी 3’ से जुड़े इन विवादों ने फिल्म को एक भावनात्मक और कानूनी लड़ाई का मैदान बना दिया है। जहां एक तरफ निर्माता इस फिल्म को लेकर बड़े सपने देख रहे थे, वहीं अब उन्हें बार-बार रुकावटों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी की उम्मीद थी, वहीं दूसरी तरफ निर्देशक चयन, स्क्रिप्ट में बदलाव और कलाकारों की असहमति के चलते फिल्म बार-बार स्थगित होती जा रही है। फिल्म के निर्माता चाहते हैं कि परेश रावल के साथ कानूनी विवाद को सुलझा लिया जाए ताकि फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू की जा सके। लेकिन यह भी सच है कि जिस तरह की भावनात्मक और पेशेवर दूरी इस विवाद के चलते उत्पन्न हो चुकी है, उसे पाटना आसान नहीं होगा।

अब सवाल यह उठता है कि क्या दर्शकों को एक बार फिर ‘राजू, श्याम और बाबू भइया’ की कॉमिक टाइमिंग देखने को मिलेगी या नहीं? क्या फिल्म के निर्माता इतने बड़े बदलावों और कानूनी विवादों को पार करके एक सफल फिल्म बना पाएंगे? क्या दर्शक उस जादू को फिर से महसूस कर पाएंगे जो ‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ में था? ये सारे सवाल अब भी अनुत्तरित हैं। लेकिन एक बात तय है कि ‘हेरा फेरी 3’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव बन चुकी है, और दर्शक इसके हर पहलू पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं।

आज जब सोशल मीडिया पर हर फिल्म की पल-पल की खबरें ट्रेंड करने लगती हैं, तब ‘हेरा फेरी 3’ के विवाद ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि दर्शकों के बीच इस फिल्म का क्या महत्व है। फैंस केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि अपनी पुरानी यादों को फिर से जीना चाहते हैं। चाहे बाबू भइया का ‘उठा ले रे देवा’ वाला डायलॉग हो या राजू की चालाकियां, इन किरदारों ने अपने संवादों से लोगों के दिलों में जो जगह बनाई है, वह किसी भी विवाद से बड़ी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म अपने पुराने स्टारकास्ट के साथ बन पाएगी या कोई नया मोड़ लेगी, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि ‘हेरा फेरी 3’ अब एक फिल्म से बढ़कर एक बड़ा भावनात्मक मुद्दा बन चुका है, जिसे लेकर हर कोई गंभीर है।        

संजय सक्सेना

संजय सक्सेना

लखनऊ [email protected] 9454105568, 8299050585

Leave a Reply