शिशुगीत

शिशुगीत – ११

१. नया साल

नया साल आनेवाला
पिकनिक हमको जाना है
मम्मी-पापा से बोला
करना नहीं बहाना है
चिड़ियाघर को जाएँगे
खूब धमाल मचाएँगे

२. प्रॉमिस

पापा प्रॉमिस पूरा करिए
फर्स्ट क्लास में आया हूँ
और सभी पीछे छूटे हैं
इतने नंबर लाया हूँ
छुट्टी लेकर आइए
टैडीबीयर दिलाइए

३. सर्दी

सर्दी आई-सर्दी आई
निकली बक्सा खोल रजाई
जैकेट-कंबल के मौसम में
भाती छतपर धूप सिंकाई

४. कुहासा

सभी तरफ है घिरा कुहासा
कैसे मैं जाऊँगा स्कूल
डीएम अंकल छुट्टी दे दो
हम बच्चे बगिया के फूल
सपने थोड़े गढ़ लेंगे
दो दिन घर में पढ़ लेंगे

५. हॉकर भैया

हॉकर भैया बहुत मेहनती
सुबह-सुबह आ जाते हैं
सर्दी-गर्मी जो मौसम हो
अखबार हमें पढ़वाते हैं
मन में पलता सपना है
उनको भी कुछ बनना है

*कुमार गौरव अजीतेन्दु

शिक्षा - स्नातक, कार्यक्षेत्र - स्वतंत्र लेखन, साहित्य लिखने-पढने में रुचि, एक एकल हाइकु संकलन "मुक्त उड़ान", चार संयुक्त कविता संकलन "पावनी, त्रिसुगंधि, काव्यशाला व काव्यसुगंध" तथा एक संयुक्त लघुकथा संकलन "सृजन सागर" प्रकाशित, इसके अलावा नियमित रूप से विभिन्न प्रिंट और अंतरजाल पत्र-पत्रिकाओंपर रचनाओं का प्रकाशन