शुक्रवार ” चित्र अभिव्यक्ति आयोजन ”( 18.3.2016) ♧♧
देखता बादल को है, नित सोचता किसान
सीढ़ी होती स्वर्ग की, करता एक विधान
करता एक विधान, दौड़ के उसपर चढ़ता
करता तुझमे छेद, खेत का पानी बढ़ता
कह गौतम कविराय, हाथ से लक्ष्य भेदता
तुमहि देत बतलाय, सुनहरी फसल देखता।।
— महातम मिश्र (गौतम)
उत्तम चित्र अभिव्यक्ति !
सादर धन्यवाद आदरणीय विजय सर जी