~हम बच्चे हैं~
हम बच्चे है,
इतिहास पढ़ने में कच्चे है
पर सदा ही अपनी बात में सच्चे हैं।
इतिहास हैं कि बढ़ता ही जाता है
रोकेंगे हम इसे बढ़ने से
कभी वीर लड़े थे स्वंत्रता को
पर कैसे हम इतिहास से लड़ेंगे?
लड़ेंगे भी यदि हम तो
लड़ने से इतिहास बढेगा
हमारी लड़ाई भी उसमें
लिख दी जाएगी विस्तार से,
रोकेंगे हम फिर कैसे बोझिल विस्तार?
यह बढ़ता ही जा रहा
एक परिवार की तरह
हम न लड़ेंगे और
न ही लड़ने देंगे किसी को
बस इसी तरह रोकेंगे
बढ़ने से इतिहास को।
देंगे अगली पीढ़ी को हम
इतिहास की पुस्तकें पतली
हम बच्चे हैं
इतिहास पढ़ने में कच्चे है
पर सदा ही अपनी बात के सच्चे हैं।
सविता मिश्रा