कविता

देवी

एक जमाना था
दादी-नानी के वर्चस्व का !
जब देवियों की भरमार थी |
जैसे……….
हरकोरी देवी !
बूजी देवी !
सन्तोष देवी !
बरजी देवी !
आज जमाना बदला है !
यह घोर विडम्बना है कि
आज कहीं “देवी” नजर नहीं आती !
नजर आती हैं तो केवल ………
चौहान !
चौधरी !
पांडे !
मिश्रा !
भारद्वाज !
व्यास !
इत्यादि के विविध रूपों में नारी !
आज हर गाँव में
हर शहर में ……
विलुप्त हो चुकी है
” देवी ” !
कुछ शेष भी हैं तो……
वो भी संकटग्रस्त हो चुकी हैं ||
वैसे ठीक भी है !
उन देवियों जितना सामर्थ्य !
उतनी सहनशीलता !
उतना समर्पण और
आलिशान त्याग !!
कुछ भी तो शेष नहीं रहा !
हाँ ! शेष है जिनमें……….
वो जमाने की रीढ़ हैं
प्रेरणास्रोत हैं…………….
एक नई पीढ़ी की !

डॉ प्रदीप कुमार “दीप”

डॉ. प्रदीप कुमार "दीप"

1. नाम : डॉ०प्रदीप कुमार "दीप" 2. जन्म तिथि : 02/08/1980 3. जन्म स्थान : ढ़ोसी, खेतड़ी, झुन्झुनू (राजस्थान) 4. माता का नाम : श्रीमती सन्तोष देवी 5. पिता का नाम : श्री धारा सिंह 6. धर्मपत्नी का नाम : श्रीमती विमला महरिया 7. शैक्षणिक योग्यता : ----------------------- ~ एम०ए०,नेट ,सेट,जे०आर०एफ० & पीएच०डी०(भूगोल) 8. थीसिस :~ राजस्थान में जैवविविधता एवं जैवसंरक्षण : बीकानेर एवं जैसलमेर जिलों के विशेष संदर्भ में (2011) 9. सम्प्रति :~ ब्लॉक सहकारिता निरीक्षक एंव महाप्रबंधक, क्रय विक्रय सहकारी समिति लि० लक्ष्मणगढ़ (सीकर), सहकारिता विभाग,राजस्थान सरकार 10. साहित्यिक रचनाएँ :~ कविता,कहानी,लेख,छंद ,समीक्षा इत्यादि विधा में लेखन कार्य जारी.......... प्रथम काव्य संग्रह "दीप सृजना" प्रेस में....... पत्र-पत्रिकाओं में समय-समय पर रचनाऐं प्रकाशित होती रहती हैं | 11. स्थाई पता :~ डॉ०प्रदीप कुमार "दीप" ग्राम-पोस्ट - ढ़ोसी तहसील - खेतड़ी जिला - झुन्झुनू राज्य - राजस्थान पिन - 333036 12. पत्राचार पता :~ डॉ०प्रदीप कुमार "दीप" बेसवाल निवास वार्ड न०- 15 , लक्ष्मणगढ़ जिला - सीकर राज्य - राजस्थान पिन - 332311 ई.मेल :[email protected] मो०:~ 09461535077