लघुकथा

अबोला

पिछले कितने ही दिनों से छोटी मोटी नोक झोक चल रही थी अब बातें मन को चुभने सी लगी थी दो दिन से तो अबोला ही था पर मन में कुछ खटक भी रहा था पर जैसे ही शाम में आसमान में काले बादल घिरे तुषार आदत अनुसार चहक कर सुमी से लोंग ड्राईव पर चलने के लिये आग्रह कर उठा ।सुम्मी तो जैसे यही चाह रही थी पर नाराजगी भी थी बेमन से ही सही तुषार की पसन्द की साडी़ पहन जब बाहर आई तो तुषार की हल्की सी मुस्कान ने माहौल को और हल्का कर दिया ।अब दोनों हवा के घोड़े पर सवार मौसम का लुफ्त उठा रहे थे पर अबोलापन अभी भी थी तभी एक मोटरसाईकिल पर लगे टेपरिकार्डर पर चलते गाने ने सारे गिले शिकवे मानो दूर कर दिये हो ।हवाओं में “पिया तोसे नैना लागे रे ” गीत गूंज रहा था अब सुम्मी की अंगुलियाँ युटुयुब पर तुषार के पंसदीदा गाने को चलाकर थिरक रही थी दोनों साथ साथ गुनगुना रहे थे अबोलापन कहीं दूर सड़क के किनारे सिसक रहा था ।
अल्पना हर्ष

अल्पना हर्ष

जन्मतिथी 24/6/1976 शिक्षा - एम फिल इतिहास ,एम .ए इतिहास ,समाजशास्त्र , बी. एड पिता श्री अशोक व्यास माता हेमलता व्यास पति डा. मनोज हर्ष प्रकाशित कृतियाँ - दीपशिखा, शब्द गंगा, अनकहे जज्बात (साझा काव्यसंंग्रह ) समाचारपत्रों मे लघुकथायें व कविताएँ प्रकाशित (लोकजंग, जनसेवा मेल, शिखर विजय, दैनिक सीमा किरण, नवप्रदेश , हमारा मैट्रौ इत्यादि में ) मोबाईल न. 9982109138 e.mail id - [email protected] बीकानेर, राजस्थान