समाचार

डॉ मीनू पांडे नयन की पुस्तक “आयाम ज़िन्दगी के” का लोकार्पण

नई दिल्ली। 3 जुलाई ( शम्भू पंवार) राष्ट्रीय आरिणी चैरिटेबल फाउंडेशन भोपाल द्वारा हिंदी भवन के महादेवी वर्मा कक्ष में राष्ट्रीय अलंकरण महोत्सव एवं पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन किया गया।

इसमें देशभर से आयीं 51 हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के विधि एवं जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने संस्था की तारीफ करते हुए कहा कि समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाना चाहिए जिससे उनमें समाज सेवा की भावना प्रबल बनी रहती है । कार्यक्रम की विशेष अतिथि यूथ आयकन प्रखर वक्ता, समाज सेवी ने सुश्री भक्ति शर्मा ने कहा कि वो समाज सेवा के उद्देश्य से ही विदेश की नौकरी छोड़ एक छोटे से गांव आईं हैं एवं उस उसका समुचित विकास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में हमें एक दूसरे का सहयोग एवं मार्गदर्शन करते रहना चाहिए। सारस्वत अतिथि डा.मोहन तिवारी आनंद, (राष्ट्रीय अध्यक्ष, तुलसी साहित्य अकादमी भोपाल,) ने सभी सम्मानार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है । कार्यक्रम के अध्यक्ष कैलाश चंद्र पंत, मंत्री, हिंदी भवन एवं राष्ट्र भाषा समिति , मध्यप्रदेश, ने संस्था प्रमुख डॉ मीनू पाण्डेय नयन की किताब आयाम जिंदगी के की तारीफ करते हुए कहा कि इस किताब में एक भारतीय संयुक्त परिवार के रिश्तों को बहुत ही सुंदर ढंग से शब्दों में उकेरा गया है। स्वागत भाषण संस्था की अध्यक्ष साहित्यकार,शिक्षाविद डॉ मीनू पाण्डेय द्वारा दिया गया था।
इस अवसर मुख्य अतिथि ने 17 विधाओ के भारत के नामचीन विभूतियों सुरभि सप्रू, दिल्ली, डॉ शम्भू पंवार, चिड़ावा, राजस्थान,डॉ आनंद शर्मा (नागदा),सेफुद्दीन सेफ (भोपाल), को पत्रकारिता एवं सीमा कपूर चोपड़ा दाहोद (गुजरात)अनिल खरे भोपाल को समाज सेवा ,कांचन वीर (महाराष्ट्र) को शिक्षा,मनोज देशमुख(छिंदवाड़ा)डॉ यतीन्द्र कुमार कटारिया अमरोहा (उतर प्रदेश) को साहित्य,डॉ विभा ठाकुर को (प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रबंधन ) सहित 51 विभूतियों को राष्ट्रीय आरिणी अलंकरण से सम्मानित किया। *आयाम ज़िन्दगी के* डॉ मीनू पांडे नयन की नवीन कृति का विमोचन भी अतिथियो ने किया।
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन,एवं वंदना से हुवा। अतिथियो का स्वागत प्रो अनिल खरे,डॉ विभा ठाकुर,डॉ शम्भू पंवार ने किया। बेहतरीन संचालन डॉ सविता दीक्षित, डॉ विभा ठाकुर,अनिल खरे ने किया। डॉ प्रभात पांडे ने आभार व्यक्त किया।

— शम्भू पंवार

शम्भू पंवार

ब्यूरो चीफ ट्रू मीडिया, दिल्ली चिड़ावा, 8058444460 Panwar.shambhu@gmail.com