गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

नहीं खुद को यूँ बेख़बर रख के चल
सफ़र में है मुश्किल नज़र रख के चल
..
उजाले भी होंगे मुख़ातिब कभी
न दिल में अँधेरे का डर रख के चल
..
बुरा वक्त भी बीत ही जायेगा
जरा सा तो दिल में सबर रख के चल
..
बनेंगें सभी काम बिगड़े तेरे
दुआओं में अपनी असर रख के चल
..
फ़क़त खुद के बारे में क्या सोचना
जमाने की भी कुछ ख़बर रख के चल
..
लगेगा सरल ज़िंदगी का सफ़र
मगर ख्वाहिशें मुख़्तसर रख के चल
..
मिलेंगी क़दम-दर-क़दम साज़िशें
कि बचने का इनसे हुनर रख के चल
..
ग़मों से भी क्या दोस्ती है ‘रमा’
लबों पर हँसी हर पहर रख के चल

रमा प्रवीर वर्मा
नागपुर, महाराष्ट्र

रमा वर्मा

श्रीमती रमा वर्मा श्री प्रवीर वर्मा प्लाट नं. 13, आशीर्वाद नगर हुड्केश्वर रोड , रेखानील काम्प्लेक्स के पास नागपुर - 24 (महाराष्ट्र) दूरभाष – ७६२०७५२६०३