लघुकथा

हिचक

“क्या बात है काम्या! मुझे क्यों बुलाया?”

“सोच विचार कर फैसला किया है, बताना आवश्यक था! मैं सगाई तोड़ रही हूँ। मेरे इस फैसले में परिवार की सहमति भी है।

“ऐसा क्या कर दिया मैंने?” अनिकेत प्रश्नों के भंवर जाल में डूबने-उतरने लगा।

“कुछ करते तो और बात थी। पर कुछ नहीं किया, इसका अफसोस है।”

“कोई और पसंद है तो बताओ, पहेलियाँ मत बुझाओ।”

“तुम्हें एक वयस्क और सहज इंसान समझा था। पर कुछ ऐसी बातें सामने आई हैं कि फैसले पर पुनर्विचार करना पड़ा। इस दौर में स्वाभिमानी और आत्मनिर्भर लड़कियाँ तथाकथित श्रवण कुमार को पति रूप में नहीं देखना चाहती। पापा और तुम्हारे मामा के सहमित्र ने बताया था कि तुम अपने मामा के साथ वर्षों तक रहते रहे, तभी अपनी पढ़ाई ढंग से पूरी कर पाये और आज इस बड़े शहर में तुम्हारे पास एक अच्छी नौकरी है।

हालिया दिनों में तुम गृह-नगर गए और यहाँ तुम्हारे मामा-मामी को महामारी ने जकड़ा। दोनों अस्पताल में भर्ती हुये। उन्होंने तुम्हें और तुम्हारी मम्मी को बुलवा भेजा कि घर में आकर रहिए तो उन्हें अपने छोटे-छोटे बच्चों की चिंता न होगी, पर तुम नहीं गए। धीरे-धीरे दोनों… क्या कहूँ? छोटे-छोटे बच्चे भरी दुनिया में अकेले रह गये। उनकी परवरिश में भी सहयोग करना नहीं चाहते। तुम श्रवण कुमार हो या कायर, रब जाने।

खैर, मामा जिसमें दो बार माँ शब्द का उच्चारण होता है, का कहा यूँ अनसुना किया तो मेरी बिसात क्या है? जीवन पथ पर चलते-चलते कोई समस्या आन पड़ी, तो मम्मी-पापा के हाथों की कठपुतली बन मुझसे दामन छुड़ा लोगे। माता-पिता, भाई-बहन के अलावा भी जिंदगी में कई महत्वपूर्ण रिश्ते होते हैं, अब तक नहीं समझ पाए तुम। कुछ माँ-बाप अपने स्वार्थ को सर्वोपरि रखते हैं, तभी बच्चों को नहीं सिखाते।

इतना सब जानने के बाद मन में ऐसी फाँस चुभी है कि तुम जैसे कमजोर इंसान के साथ मैं जिंदगी की नई डगर पर पदार्पण नहीं कर सकती। आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हूँ ही, मानसिक संबल की उम्मीद में गठबंधन  की उम्मीद उम्मीद लगाई थी, पर…।”

सगाई की अंगूठी उतार कर टेबल पर रख, जो रिश्ते के साथ-साथ कुछ ज्यादा ही चुभने लगी थी, काम्या कॉफी शॉप से बाहर निकल गई। अनिकेत ठगा सा बैठा था।

— नीना सिन्हा

नीना सिन्हा

जन्मतिथि : 29 अप्रैल जन्मस्थान : पटना, बिहार शिक्षा- पटना साइंस कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय से जंतु विज्ञान में स्नातकोत्तर। साहित्य संबंधित-पिछले दो वर्षों से देश के समाचार पत्रों एवं प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में लघुकथायें अनवरत प्रकाशित, जैसे वीणा, कथाबिंब, सोच-विचार पत्रिका, विश्व गाथा पत्रिका- गुजरात, पुरवाई-यूके , प्रणाम पर्यटन, साहित्यांजलि प्रभा- प्रयागराज, डिप्रेस्ड एक्सप्रेस-मथुरा, सुरभि सलोनी- मुंबई, अरण्य वाणी-पलामू,झारखंड, ,आलोक पर्व, सच की दस्तक, प्रखर गूँज साहित्य नामा, संगिनी- गुजरात, समयानुकूल-उत्तर प्रदेश, शबरी - तमिलनाडु, भाग्य दर्पण- लखीमपुर खीरी, मुस्कान पत्रिका- मुंबई, पंखुरी- उत्तराखंड, नव साहित्य त्रिवेणी- कोलकाता, हिंदी अब्राड, हम हिंदुस्तानी-यूएसए, मधुरिमा, रूपायन, साहित्यिक पुनर्नवा भोपाल, पंजाब केसरी, राजस्थान पत्रिका, डेली हिंदी मिलाप-हैदराबाद, हरिभूमि-रोहतक, दैनिक भास्कर-सतना, दैनिक जनवाणी- मेरठ, साहित्य सांदीपनि- उज्जैन ,इत्यादि। वर्तमान पता: श्री अशोक कुमार, ई-3/101, अक्षरा स्विस कोर्ट 105-106, नबलिया पारा रोड बारिशा, कोलकाता - 700008 पश्चिम बंगाल ई-मेल : [email protected] व्हाट्सएप नंबर : 6290273367