सत्यनारायण गोयल की स्मृति में कवि सम्मेलन
आगरा। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वर्गीय सत्यनारायण गोयल जी की स्मृति में राष्ट्रीय चेतना के स्वर कवि सम्मेलन का आयोजन विद्या रानी सभागार बाबूलाल गोयल सरस्वती विद्या मंदिर तहसील मार्ग पर हुआ। जिसका उद्घाटन सुश्री मुक्ता त्यागी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया। अध्यक्षता डॉ गिरीश चंद सक्सेना पूर्व कुलपति डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने की ।इस अवसर पर कवियों ने राष्ट्रीय रचनाओं से श्रोताओं को देशभक्ति की भावना से रस मगन किया बानगी इस प्रकार है
श्री रामेंद्र त्रिपाठी :-चला था कब नजर थी पंख पर अपनी उठाकर सर चला होता सिकंदर हो गया होता
डॉ राजेंद्र मिलन :-सुनो कहानी तो मैं सुनाएं शस्य श्यामला
श्री राज बहादुर सिंह राज :-आओ सुदेश स्वाभिमान को जगाए महका सो मातृभूमि से अपना प्यार होना कम
सुशील सरित:- राम रमैया गाए जा सच की नाव चलाएं जा
डॉ केशव शर्मा :-आज हवाओं की आंखों में जो ईमान नहीं होगा पर आने वाला कल सुन लो बेईमान नहीं होगा
श्रीमती भूमिका जैन :- आशु साथ देंगे ना खुल कर वो रो पाएंगे
अनुश्री राम गोपाल कौशिक विनय बंसल आदि ने सशक्त रचनाओं का पाठ किया स्वागत विजय गोयल आभार संजय गोयल ने तथा मंच का संचालन राज बहादुर सिंह राज एवं ओम स्वरूप गर्ग ने किया इस अवसर पर सर्व श्री सुभाष चंद्र अग्रवाल रवि अरोरा एडवोकेट आशीष अग्रवाल डॉ मनोज पचौरी छीतर मल गर्ग अवधेश रावत शैलू पंडित मुनेंद्र जादौन विश्वमित्र महाजन रवि अरोरा विवेक गोयल सुरेश चंद्र अग्रवाल राजीव सिंघल दीपक कपूर मुरारी लाल वर्मा जगमोहन राठौर बलवीर सक्सेना लक्ष्मण मित्तल आदि उपस्थित थे