बाल कविता

प्यारी दोस्त किताबें

सबसे प्यारी दोस्त किताबें।
देती ज्ञान को धार किताबें।
हर बच्चे के लिए जरूरी,
दुनिया पूरी भरी किताबें।।

पढ़ किताबें तुम बनो महान।
मनोरंजन की अद्भुत खान।
हर बच्चे को दोस्त बनाती,
अकेलेपन को दूर भगाती।
नहीं कभी देती हैं धोखा,
मददगार हैं बनी किताबें।।

जीवन को सही राह दिखाती।
सबको मंजिल तक पहुंचाती।
वह संकट सुख-दुख में साथी,
पुस्तक ही यह बात सिखाती।
जल्दी से दिलवा दो अम्मा,
मुझे ज्ञान से भरी किताबें।।

अलमारी में सजी किताबें।
बस्ते में भी रखी किताबें।
भेदभाव कभी नहीं करतीं,
सबसे प्यारी दोस्त किताबें।।

— आसिया फारूकी

*आसिया फ़ारूक़ी

राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका, प्रधानाध्यापिका, पी एस अस्ती, फतेहपुर उ.प्र