समाचार

मुकेश ‘स्वदेश कला रत्न सम्मान- 2023’ से सम्मानित

अयोध्या । अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी के सभागार में भारतीय कला उत्सव 2023 के शुभ अवसर पर स्वदेश कला रत्न सम्मान 2023 का भव्य आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम का आयोजन स्वदेश संस्थान, श्री दयाराम मानव सेवा एवं श्री परमहंस सेवा ट्रस्ट, श्री राम लखन सेवा ट्रस्ट (अन्नपूर्णा रसोई), मानव फाउंडेशन एवं मंदबुद्धि मुक बधिर विद्यालय, शांति चेतना  शिक्षण संस्थान, स्वदेश कन्या विवाह अनुदान समिति, मां शांति सेवा फाउंडेशन आदि ने संयुक्त रूप से किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया । रामायण मंचन, कविता पाठ, नृत्य, रंगोली व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति हुई । इसी कड़ी में मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (आगरा) को स्वदेश कला रत्न सम्मान- 2023 से एस. बी. सागर प्रजापति (संयोजक), श्री राम उजागर दास जी महाराज (संरक्षक), डॉ .प्रदीप तिवारी (अध्यक्ष), राजेश चौबे (प्रबंधक), प्रतिभा यादव (सचिव) व मुख्य रूप से स्वामी महेश योगी जी (हनुमानगढ़ी) के करकमलों से सैकड़ों महानुभावों के बीच प्रदान किया गया । साथ ही देशभर के अन्य कवि, कलाकारों को भी सम्मानित किया गया ।
उक्त कार्यक्रम सात दिवसीय था, जिसमें भित्ति चित्र, पेंटिंग प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण के केंद्र थे । कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

नाम - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा एम.ए., आई.डी.जी. बाॅम्बे सहित अन्य 5 प्रमाणपत्रीय कोर्स पत्रकारिता- आर्यावर्त केसरी, एकलव्य मानव संदेश सदस्य- मीडिया फोरम आॅफ इंडिया सहित 4 अन्य सामाजिक संगठनों में सदस्य अभिनय- कई क्षेत्रीय फिल्मों व अलबमों में प्रकाशन- दो लघु काव्य पुस्तिकायें व देशभर में हजारों रचनायें प्रकाशित मुख्य आजीविका- कृषि, मजदूरी, कम्यूनिकेशन शाॅप पता- गाँव रिहावली, फतेहाबाद, आगरा-283111