समाचार

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान समारोह संपन्न 

फतेहाबाद (आगरा) । प्राथमिक विद्यालय, पूठपुरा (फतेहाबाद ) के प्रधान कक्ष में विश्व गंगा वाहिनी एवं शोध संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर सहायक अध्यापिका श्रीमती ममतेश बघेल को सम्मान पत्र, पदक, अंग वस्त्र आदि प्रदान कर उन्हें मीराबाई स्मृति सम्मान प्रदान किया गया । इनके साथ ही देशभर की पच्चीस विभूतियों को भी मीराबाई स्मृति सम्मान प्रदान किया गया।

विश्व गंगा वाहिनी एवं शोध संस्थान, बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी की सहयोगी संस्था है।  देश के दूर-दराज क्षेत्रों में संस्थान सम्मान सामग्री डाक /कोरियर से प्रेषित करेगा । इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को टाॅफी/चाकलेट का वितरण भी संस्थान द्वारा किया गया।

मौजूद रहे भोले सिंह यादव (प्रधानाध्यापक / इंचार्ज), भूरी सिंह (समाज सेवी), मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (साहित्यकार) आदि।

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

नाम - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा एम.ए., आई.डी.जी. बाॅम्बे सहित अन्य 5 प्रमाणपत्रीय कोर्स पत्रकारिता- आर्यावर्त केसरी, एकलव्य मानव संदेश सदस्य- मीडिया फोरम आॅफ इंडिया सहित 4 अन्य सामाजिक संगठनों में सदस्य अभिनय- कई क्षेत्रीय फिल्मों व अलबमों में प्रकाशन- दो लघु काव्य पुस्तिकायें व देशभर में हजारों रचनायें प्रकाशित मुख्य आजीविका- कृषि, मजदूरी, कम्यूनिकेशन शाॅप पता- गाँव रिहावली, फतेहाबाद, आगरा-283111

Leave a Reply