सिंदूर की ताकत
अभी तो ऑपरेशन सिंदूर हुआ है
सिंदूर का ये गजब रूप तो देखिए
सिंदूर में होती गजब की ताकत है
इस ताकत का अहसास तो कीजिए।
जो ईश्वर से भी प्राण वापस ले आए
जैसे सावित्री सत्यवान के ले आयी थी
सिंदूर तो होता है सौभाग्य की निशानी
इसको सिर माथे पर लगाकर तो देखिए।
भारत का सौभाग्य सदा चमकता रहे
भारत माता का सिंदूर सदा दमकता रहे
भारत माता सदा सदा ही सुहागन रहे
हँसती खेलती सदा वैभव से सम्पन्न रहे।
बेटियों ने रातों-रात कमाल कर दिया
हमारे देश की तो बेटियाँ ही काफी है
यदि बेटों नेआँख उठाकर देख लिया
तुम्हारा नामो निशान मिटाकर रख देंगे ।
आतंकियों के तो ठौर ठिकाने लगाये है
मासूमो की जान लेने का शौक नहीं रखते हैं
जिसने हमारे विश्वास को ठेस पहुँचायी है
उसको जड़ से मिटाने का दम रखते हैं।
धर्म ही पूछ कर तुमने मारी है गोली
मानवता को कर दिया तुमने शर्मसार
और हम तुमको चैन से जीने ना देंगे
चाहे खेलना पड़े हमें खून की होली
— मीना जैन दुष्यंत