विज्ञान

ब्रह्मोस और आकाशतीर के निर्माता : डॉक्टर प्रह्लाद रामाराव

डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष कर्नाटक में जन्मे एयरोस्पेस इंजीनियर डॉक्टर प्रह्लाद रामाराव के मोबाइल पर अचानक वैज्ञानिकों, सैन्य अफसरों और उनके परिवार वालों-रिश्तेदारों के फोन घनघनाने लगे । सबलोग उनको बधाई देने लगे । क्योंकि जब ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था, तो ब्रह्मोस मिसाइल आतंकी ठिकानों वाली मस्जिदों पर एकदम सटीक प्रहार करके नष्ट कर रही थी । दूसरी तरफ आकाश तीर एयर डिफेंस पाकिस्तान के मिसाइल, ड्रोन और लड़ाकू विमानों को नष्ट कर रहा था ।

देश के बहुत वरिष्ठ पत्रकार एनडीटीवी के पल्लव बागला ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान डॉक्टर प्रह्लाद रामाराव का एक इंटरव्यू लिया और उनसे पूछा कि आपका आकाश तीर आज भारत का रक्षा कवच है और ब्रह्मोस पाकिस्तान को छलनी कर रहा है तो इस पर डॉ रामाराव ने जवाब दिया कि उन्हें कई साल पहले भारत सरकार ने पद्मश्री दिया था लेकिन असली पुरस्कार उन्हें आज मिल रहा है । पूर्णत: स्वदेशी आकाश तीर द्वारा गिराया गया पाकिस्तान का हर मिसाइल, हर ड्रोन और लड़ाकू विमान एक पद्मश्री की तरह ही है

ब्रह्मोस के प्रोग्राम मैनेजर हैं डॉ प्रह्लाद रामाराव

ब्रह्मोस रूस और भारत ने मिलकर बनाया है लेकिन इसका प्रोग्राम डॉ रामाराव ने डिजाइन किया है । ब्रह्मोस का प्रोग्राम ही उसे सबसे खास क्रूज मिसाइल बनाता है । आम आदमी की भाषा में समझिए तो इस ब्रह्मोस मिसाइल में सिर्फ आतंकी का एड्रेस डाल दीजिए ये अपने आप ही आतंकी के एड्रेस पर जाकर उसे नष्ट कर देती है ।

आकाशतीर क्यों महत्वपूर्ण है ?
यहां कोई भी संवेदनशील जानकारी नहीं दी जा रही है जिससे सेना के हितों को नुकसान हो । डॉ रामाराव ने आकाशतीर के बारे में जो बातें सार्वजनिक मंचों पर कही गई हैं वही यहां पर बताई जा रही है ।

सबसे पहली बात ये एस 400 सिस्टम की चर्चा तो खूब हुई है लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल आकाशतीर का हुआ है । आकाश तीर का एक मिसाइल 1 करोड़ का होता है और एस 400 का एक मिसाइल 8 करोड़ का होता है इसीलिए ये ज्यादा सस्ता भी है और ज्यादा उपयोग भी किया गया है ।

1 करोड़ का मिसाइल 400 करोड़ के विमान को उड़ा देता है ।

आकाश तीर का मिसाइल तब तक अपनी स्पीड कम नहीं करता जब तक टारगेट को नष्ट ना कर दे । बड़ी बात ये है कि ये फाइटर प्लन से भी 4 गुना तेजी से मैनुअर करते उसे नष्ट कर देता है । आकाशतीर का एक रडार 12 टारगेट को एक बार में मार सकता है । इसके एक लॉन्चर में तीन मिसाइल फिट होते हैं और ये इस तरह के 4 लॉन्चर जोड़ सकता है ।

— दिलीप पाण्डेय

Leave a Reply