आने वाले संकट का सामना करने को तैयार देश
किसी भी देश में प्राकृतिक और अप्राकृतिक संकट आना साधारण बात है. अगर उस देश की सरकार जागरूक हो और समय रहते किसी संभावित संकट का सामना करने कि तैयारी कर ले, तो बड़े से बड़े संकटों का सरलता से मुकाबला किया जा सकता है और उसके कारण होने वाली हानि को कम से कम किया जा सकता है.
हाल ही में मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इस बार मानसून सामान्य से १०-१२ % कम रह सकता है, जिसके कारण बरसात कम होगी और आगे चलकर सूखे की स्थिति आ सकती है. इस समय अगर कोई लापरवाह सरकार होती, तो जनता को उसकी अकर्मण्यता के कारण भयंकर मंहगाई और अनेक कष्टों का सामना करना पड़ता.
परन्तु हमारे सौभाग्य से इस समय नरेन्द्र मोदी जी जैसे कर्मयोगी प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाले हुए हैं. वे यह चेतावनी पाते ही हरकत में आ गए हैं और आगामी संभावित सूखे का मुकाबला करने के लिए ठोस योजनायें बनाना और उन पर कार्यवाही करना भी प्रारंभ कर दिया है.
अभिनन्दन मोदी जी ! आपको कोटि कोटि धन्यवाद !! मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि देश का सम्पूर्ण हित आपके कर्मठ और सबल हाथों में पूरी तरह सुरक्षित है.
जय श्री राम ! वन्दे मातरम् !!
मोदी जी एक इमानदार और सच्चे देश भगत हैं . मुसीबतें तो हर देश पर आती रहती हैं लेकिन एक इमानदार और सख्त दिल नेता मुसीबतों को पीछे छोड़ कर देश को आगे ले जाता है और मोदी में पटेल जैसे गुण हैं , वोह लोह पुर्ष है बस भरोसा रखना चाहिए .