पथिक सयाने पथ पर चलना जरा संभल संभलके
पथिक सयाने पथ पर चलना जरा संभल संभलके
मोड़ हैं आते जीवन पथ में हर क्षण बदल बदलके
देख चन्द्रमा अपनी चांदनी कैसे बिखराता है
कैसे सूरज हर अँधियारा अपनी आभा पाता है
कैसे कमल खिल कीचड में लक्ष्मी का आसन बनता
कैसे बादल के आँचल से नीर सदा से है छनता
और सुगन्धि फैलाते हैं पुष्प भी मचल मचलके
मोड़ हैं आते जीवन पथ में हर क्षण बदल बदलके
देख सिंधु के पार उधर भी राह नजर आती है
गिरकर उठने उठकर चलने की चाह नजर आती है
बूँद बूँद से सागर बनता बनता गहरा और विशाल
नवपल्लव खिलते हैं जीवन वृक्ष की खिलती हर डाल
और प्राणो में नयी ऊर्जा भरती जाती है चल चलके
मोड़ हैं आते जीवन पथ में हर क्षण बदल बदलके
देख प्राण के प्यारे तू ना गलत राह पर जाना
सुबह होए तो कर्मभूमि और साँझ ढले घर आना
मन को अपने बनाके मंदिर तुझको भगवान मिलेंगे
कर्मपथ पर आगे बढ़ना सब सम्मान मिलेंगे
और समेटते जाना सुखद क्षण जीवन के पल पलके
मोड़ हैं आते जीवन पथ में हर क्षण बदल बदलके
______________सौरभ कुमार दुबे
dhanyawaad madanmohan ji
हृदयस्पर्शी भावपूर्ण प्रस्तुति.बहुत शानदार भावसंयोजन .आपको बधाई
atyant aabhar
वाह ! वाह !! बहुत सुन्दर !!! मधुर और प्रेरक कविता है !