अनुकरणीय एवं अभिनंदनीय
जापान ने फीफा विश्व कप में पिछले सप्ताह ग्रीस के विरुद्ध अपना मैच भले ही खो दिया, लेकिन उसके समर्थकों ने एक कार्य से संसार का हृदय जीत लिया. वे मैच हारने के बाद भी मैदान पर बने रहे और उसकी सफाई का कार्य किया, जबकि बाकि सभी दर्शक अपने-अपने घर की ओर प्रस्थान कर रहे थे या कर चुके थे.
बरसात से बचने के लिए सफ़ेद रेनकोट पहने हुए और हाथ में कूड़े का थैला लिए हुए लगभग १५ हज़ार जापानियों ने इस कार्य से एक उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है. जापान में हर कार्यक्रम के तत्काल बाद सफाई करने की परंपरा है. होटलों में खाना खाने के बाद ग्राहक स्वयं मेजों की सफाई करते हैं. इसी को इस बार संसार ने प्रत्यक्ष देखा जब जापानी दर्शकों ने चरों ओर फैले हुए कूड़े को उठा-उठाकर अपने थैलों में डालना शुरू किया.
इस कार्य के फोटोग्राफ संसार भर में सोशल नेटवर्क साइटों पर बहुत पसंद किये जा रहे हैं.
जापानी टीम ने भी खेल भावना का श्रेष्ठ उदहारण प्रस्तुत किया, जब मैच हारने के बाद भी उन्होंने एक पंक्ति में खड़े होकर अपने समर्थन के लिए दर्शकों का अभिवादन किया.
हम भारतीय जापान से कुछ अच्छी बातें कब सीखेंगे?