हाइकु
1
बहे मवाद
वीरुध हीन भूमि
डाका के बाद ।
2
सोती जिज्ञासा
गर सूर्य सो गया
मृत्य/रोती पिपासा ।
3
आंख में आंसू
रात में ज्यूँ जुगनू
दोनों में ज्योति ।
4
बने छादन
विरोहण झेलती
धान सी नारी ।
== विरोहण = एक स्थान से उखाड़ कर दुसरे स्थान में लगाना
5
भू चौंकी मिल
खाली बूँदें-बुगची
घाती सावन ।
6
घाती सावन
घाऊघप बादल
रोते भू तारे ।
7
भू अम्ब हारे
हवा लपके मेघ
हो जैसे गेंद ।
====
आपकी हाइकु में बहुत अप्रचलित से शब्द होते हैं। क्य इनकी जगह सरल और प्रचलित शब्द नहीं हो सकते?
कम शब्दों में नया लिखना है तो नये शब्द ही लेने पड जाते हैं मुझे ….
जैसे
घाऊघप = किसी का गुप्त रूप से धन हरण करने वाला = डाकू या चोर बादल के साथ सही होता ?
विरोहण = एक स्थान से उखाड़ कर दुसरे स्थान में लगाना = यहाँ सरल और प्रचलित शब्द क्या होते ??
सादर
आप मार्गदर्शन करने का कष्ट करें ….
‘घाऊघप’ की जगह ‘अपहर्ता’ का प्रयोग हो सकता है.
‘विरोहण’ की जगह ‘विस्थापन’ का उपयोग किया जा सकता है.