लघुकथा

लघुकथा : संस्कार

सुमन बदहवाश सी घटना स्थल पर पहुंची, अपने बेटे प्रणव की हालत देख बिलखने लगी| भीड़ की खुसफुस सुन वह सन्न सी रह गयी, एक नवयुवती की आवाज सुमन को तीर सी जा चुभी “लड़की छेड़ रहा था उसके भाई ने कितना मारा, कैसा जमाना आ गया ……|” “अरे नहीं, ‘भाई नहीं थे’, देखो वह लड़की अब भी खड़ी हो सुबक रही है” बगल में खड़ी बुजुर्ग महिला बोली ….यह सुन सुमन का खून खौल उठा, और शर्म से नजरें नीची हो गयी, प्रणव पर ही बरस पड़ी “तुझे क्या ऐसे ‘संस्कार’ दिए थे हमने करमजले, अच्छा हुआ जो तेरे बहन नहीं है| प्रणव …”मम्मी सुनो तो मैंने ….!” पर सुमन बड़बड़ाती उस लड़की की तरह जाकर बोली “बेटी माफ़ करना, ऐसा नहीं हैं वह, बस संगत आजकल गलत हो गयी है उसकी, बहुत शर्मिंदा ….” “नहीं नहीं आंटी जी उसकी कोई गलती नहीं वह तो मुझे बचा रहा था, उसके साथ जो लड़के थे उन्होंने ही आपके बेटे की यह हालत की, सब भीड़ देख भाग खड़े हुए वर्ना ना जाने क्या होता…!” लड़की सुबकते हुए बोली|

सुनकर अचानक गर्व हो आया अपने बेटे पर| बेटे के पास जा उसका सर गोद में रख “हमें माफ़ कर देना मेरे बच्चे, हमने कैसे समझ लिया कि मेरा आदर्श बेटा ऐसा कुछ कर सकता है” बिलखते हुए बोली “तुझे समझाती थी न कि संगत अच्छी रख, देखा अब|” “कोई अम्बुलेंस बुलाओ” चीखने लगी सुमन, अब उसकी आँखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे| “संस्कार चाहे जितने भी अच्छे हों बुरी संगत का फल तो भोगना ही पड़ता है” तेरी यह बात गाँठ बाँध ली मैंने, अब बुरी संगत छोड़ दूंगा माँ” .सुन गर्व से सुमन का सर ऊँचा हो गया था|

…..सविता मिश्रा
११/८

*सविता मिश्रा

श्रीमती हीरा देवी और पिता श्री शेषमणि तिवारी की चार बेटो में अकेली बिटिया हैं हम | पिता की पुलिस की नौकरी के कारन बंजारों की तरह भटकना पड़ा | अंत में इलाहाबाद में स्थायी निवास बना | अब वर्तमान में आगरा में अपना पड़ाव हैं क्योकि पति देवेन्द्र नाथ मिश्र भी उसी विभाग से सम्बध्द हैं | हम साधारण गृहणी हैं जो मन में भाव घुमड़ते है उन्हें कलम बद्द्ध कर लेते है| क्योकि वह विचार जब तक बोले, लिखे ना दिमाग में उथलपुथल मचाते रहते हैं | बस कह लीजिये लिखना हमारा शौक है| जहाँ तक याद है कक्षा ६-७ से लिखना आरम्भ हुआ ...पर शादी के बाद पति के कहने पर सारे ढूढ कर एक डायरी में लिखे | बीच में दस साल लगभग लिखना छोड़ भी दिए थे क्योकि बच्चे और पति में ही समय खो सा गया था | पहली कविता पति जहाँ नौकरी करते थे वहीं की पत्रिका में छपी| छपने पर लगा सच में कलम चलती है तो थोड़ा और लिखने के प्रति सचेत हो गये थे| दूबारा लेखनी पकड़ने में सबसे बड़ा योगदान फेसबुक का हैं| फिर यहाँ कई पत्रिका -बेब पत्रिका अंजुम, करुणावती, युवा सुघोष, इण्डिया हेल्पलाइन, मनमीत, रचनाकार और अवधि समाचार में छपा....|

4 thoughts on “लघुकथा : संस्कार

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    सविता जी , बहुत अच्छी कहानी है , इस से सीख आणि चाहिए कि बुरी संगत से अकेला ही अच्छा .

    • सविता मिश्रा

      bahut bahut shukriya bhaiya apka …..:)

  • विजय कुमार सिंघल

    बहुत अच्छी लघुकथा. संस्कारों का स्थायी प्रभाव होता है. इसीलिए संघ में संस्कारों पर बहुत जोर दिया जाता है.

    • सविता मिश्रा

      bahut bahut shukriya bhaiya apka ….ji bhaiya

Comments are closed.