4 thoughts on “कार्टून गीत

  1. बहुत बढिया कार्टून, एक शराबी की उझडी हुई हालत ,चहरे पर हवाइआ ,नशे में टल्ली , अपने पैरो पर खड़ा होने से असमर्थ उसका ये हाल बनाने वाली शराब की बोतल अभी भी उसके हाथ में है , और सेहतमंद पत्नी ऐसे पिया को देख गुस्सा में आये जा अपनी फूटी तकदीर पर रोए एक कुता जो साथ खड़ा है शायद गली का आवारा कुता होगा जो शराबी का मूह चाट चाट के उसे घर लाया होगा ? एक शराबी का सही चित्र खीचा आपने भाई साहब बहुत खूब, मजा आ गया

  2. अच्छा कार्टून , ऐसे शराबी पिया के लिए अर्धांग्नी भी ३/४ साइज़ की है और होनी भी ऐसी ही चाहिए .

    1. हा…हा…हा….हा…. सही कहा….

  3. बहुत बढ़िया कार्टून. मजा आ गया.

Comments are closed.