कविता : हम सब एक हैं
हम सब एक है
एक धरती एक उपवन
हम सब उसके बासी है
मिली धूप हमें एक बराबर
मिटटी के कर्ण के सामान हम
रूप रंग हो भले अलग हमारे
पर मन से हम एक है
अलग अलग है बोली हमारी
हम सब फिर भी एक है
सूरज एक हमारा है
जो किरणे फैलाता है
देता है रौशनी हमको
जग का अँधेरा मिटाता है
एक चाँद है जो देता है
शीतलता हमको
फिर भी हम सब एक है
कितना कुछ दिया हमको
पर हम समझ न पाए
लड़ते रहते है हम सब
क्यों न प्यार की भाषा समझाए
हम सब एक है ये सबको बताये
sundar
राष्ट्रीय एकता का सन्देश देती अच्छी कविता, गरिमा बेटी. इसी तरह लिखती रहो.