कविता

बिटिया के जन्म दिन को समर्पित एक कविता

 10833982_584485108351589_1184922744_n    images (6)    DSCN5557

आज मेरी बिटिया दीक्षा का जन्म दिन है–एक माँ उसे दुआओ  के अलावा क्या दे सकती है ..  एक छोटी -सी कविता ..उसको समर्पित है.

नव जीवन, नया अहसास
खिली जो नव कोपल
खिलखिलाया आँचल

दर्द का अहसास, वो सुई की चुभन, वो ज़ख्म
पल में हुए काफूर मिला जो नर्म
नाज़ुक कोमल पहला तेरा स्पर्श

आसमान से उतरा परियों का रूप
कडकती ठण्ड में गुलाबी धूप
चिड़ियों की चहचाहट
चन्दन की सुगंध, तितली के रंग

तपती रेत पर शीतल फुहार
सूने आँगन में पायल की झंकार
भाई के ललाट का चमकता चन्दन
पिता का मान अभिमान, मेरी पहचान

जन्मदिन है आज तेरा, दूँ क्या तुझे में उपहार
मेरा ही अंश है तू ! मेरा सब कुछ है तेरा
राहों में तेरी काँटा भी महके बन फ़ूल
तेरे सपने, अरमानों को मिले नया आसमान
जीवन में तेरे सुख समृद्धि , सर पर हो तेरे सदा ईश्वर का हाथ
जीवन में बनाये तू नित नए आयाम
दिल में सर्वदा सुख शांति का वास रहे
तेरे लिए दुआ है बस यही हर चाहत हो सदा तेरी पूरी !!

गुंजन अग्रवाल

गुंजन अग्रवाल

नाम- गुंजन अग्रवाल साहित्यिक नाम - "अनहद" शिक्षा- बीएससी, एम.ए.(हिंदी) सचिव - महिला काव्य मंच फरीदाबाद इकाई संपादक - 'कालसाक्षी ' वेबपत्र पोर्टल विशेष - विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं व साझा संकलनों में रचनाएं प्रकाशित ------ विस्तृत हूँ मैं नभ के जैसी, नभ को छूना पर बाकी है। काव्यसाधना की मैं प्यासी, काव्य कलम मेरी साकी है। मैं उड़ेल दूँ भाव सभी अरु, काव्य पियाला छलका जाऊँ। पीते पीते होश न खोना, सत्य अगर मैं दिखला पाऊँ। छ्न्द बहर अरकान सभी ये, रखती हूँ अपने तरकश में। किन्तु नही मैं रह पाती हूँ, सृजन करे कुछ अपने वश में। शब्द साधना कर लेखन में, बात हृदय की कह जाती हूँ। काव्य सहोदर काव्य मित्र है, अतः कवित्त दोहराती हूँ। ...... *अनहद गुंजन*

6 thoughts on “बिटिया के जन्म दिन को समर्पित एक कविता

  • गुंजन अग्रवाल

    aabhar aa vijay bhaiya ji

  • गुंजन अग्रवाल

    bahut bahut thnx aa Manmohan ji

  • गुंजन अग्रवाल

    aabhar dil se dhnywad aa gurmel ji

  • विजय कुमार सिंघल

    बहुत अच्छी कविता. बिटिया को आशीर्वाद !

  • Man Mohan Kumar Arya

    संतान के प्रति माँ की ममता, प्रेम, त्याग एवं समर्पण का उदाहरण है यह कविता। जन्म दिवस की शुभकामनायें।

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    दीक्षा के जनम दिन की बहुत बहुत मुबारक हो , आप का नाम रौशन करें यही शुभ इच्छाएं देने के काबल हूँ .

Comments are closed.