उपन्यास अंश

उपन्यास : देवल देवी (कड़ी १३)

10. मिलन और बिछोह

कोई आधी रात के समय सेनापति अपने शयन कक्ष में आया। पत्नी चंद्रावलि उसकी प्रतीक्षा कर रही थी। चंद्रावलि देवगिरी के एक राजअधिकारी की पुत्री थी जो अपनी सखियों से इंद्रसेन की वीरता की कहानियाँ सुनकर उस पर मोहित हो गई। कुछ समय पूर्व जब राजा कर्ण देवगिरी के समारोह में आमंत्रण पर गए तो उनके साथ इंद्रसेन भी गए। वहीं इंद्रसेन और चंद्रावलि का समारोह में मिलन हुआ। चंद्रावलि अपनी इच्छा से इंद्रसेन के साथ आन्हिलवाड़ आ गई। बाद में राजा कण और देवगिरी के राजा की सहमति से इंद्रसेन और चंद्रावलि का धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ।

आज की मिलन-रात्रि वियोग-रात्रि से भी बुरी थी। इंद्रसेन और चंद्रावलि दोनों की आँखों में नींद नहीं थी। इंद्रसेन कभी चंद्रावलि का मुख देखते, कभी युद्ध के स्वप्न देखते। इसी प्रकार श्रृंगार और वीर-रस में गोते लगाते, उनकी रात कटने लगी। चंद्रावलि उल्टी साँसे लेते यूँ लेटी थी, मानो उसके शरीर में प्राण ही नहीं हैं। इंद्रसेन उससे तनिक भी छेड़-छाड़ करता तो वह हाय-हाय करके रुदन करने लगती। सारी रात इंद्रसेन को समझाते, मनाते और ढाढ़स बँधाते बीती। इतने में कुक्कुट ने आवाज लगाई। जिस मिलन में वर्षों लिप्त रहकर तृप्ति नहीं होती, अब उस मिलन के लिए घड़ी-दो घड़ी की क्या राह तकना। सेनापति शय्या त्याग कर खड़े हुए।

सूर्योदय से पहले ही राजा, सेनापति, उप-सेनापति और सभी सैनिक युद्ध की वेशभूषा में तैयार हो गए। कूच के नक्कारे के साथ किले का मुख्य द्वार खुला और इंद्रसेन की अगुवाई में व्यूहबद्ध बघेल सेना तुमुलनाद करते हुए बाहर निकली।

सुधीर मौर्य

नाम - सुधीर मौर्य जन्म - ०१/११/१९७९, कानपुर माता - श्रीमती शकुंतला मौर्य पिता - स्व. श्री राम सेवक मौर्य पत्नी - श्रीमती शीलू मौर्य शिक्षा ------अभियांत्रिकी में डिप्लोमा, इतिहास और दर्शन में स्नातक, प्रबंधन में पोस्ट डिप्लोमा. सम्प्रति------इंजिनियर, और स्वतंत्र लेखन. कृतियाँ------- 1) एक गली कानपुर की (उपन्यास) 2) अमलतास के फूल (उपन्यास) 3) संकटा प्रसाद के किस्से (व्यंग्य उपन्यास) 4) देवलदेवी (ऐतहासिक उपन्यास) 5) मन्नत का तारा (उपन्यास) 6) माई लास्ट अफ़ेयर (उपन्यास) 7) वर्जित (उपन्यास) 8) अरीबा (उपन्यास) 9) स्वीट सिकस्टीन (उपन्यास) 10) पहला शूद्र (पौराणिक उपन्यास) 11) बलि का राज आये (पौराणिक उपन्यास) 12) रावण वध के बाद (पौराणिक उपन्यास) 13) मणिकपाला महासम्मत (आदिकालीन उपन्यास) 14) हम्मीर हठ (ऐतिहासिक उपन्यास ) 15) अधूरे पंख (कहानी संग्रह) 16) कर्ज और अन्य कहानियां (कहानी संग्रह) 17) ऐंजल जिया (कहानी संग्रह) 18) एक बेबाक लडकी (कहानी संग्रह) 19) हो न हो (काव्य संग्रह) 20) पाकिस्तान ट्रबुल्ड माईनरटीज (लेखिका - वींगस, सम्पादन - सुधीर मौर्य) पत्र-पत्रिकायों में प्रकाशन - खुबसूरत अंदाज़, अभिनव प्रयास, सोच विचार, युग्वंशिका, कादम्बनी, बुद्ध्भूमि, अविराम,लोकसत्य, गांडीव, उत्कर्ष मेल, अविराम, जनहित इंडिया, शिवम्, अखिल विश्व पत्रिका, रुबरु दुनिया, विश्वगाथा, सत्य दर्शन, डिफेंडर, झेलम एक्सप्रेस, जय विजय, परिंदे, मृग मरीचिका, प्राची, मुक्ता, शोध दिशा, गृहशोभा आदि में. पुरस्कार - कहानी 'एक बेबाक लड़की की कहानी' के लिए प्रतिलिपि २०१६ कथा उत्सव सम्मान। संपर्क----------------ग्राम और पोस्ट-गंज जलालाबाद, जनपद-उन्नाव, पिन-२०९८६९, उत्तर प्रदेश ईमेल [email protected] blog --------------http://sudheer-maurya.blogspot.com 09619483963

2 thoughts on “उपन्यास : देवल देवी (कड़ी १३)

Comments are closed.