समाचार

योग गुरू बाबा रामदेव ने पद्म अवार्ड लेने से किया इन्कार

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव ने पद्म अवार्ड लेने से इन्कार कर दिया है। रामदेव ने गृहमंत्रालय को पत्र लिख कर अवार्ड लेने से इन्कार किया। रिपोर्टों के मुताबिक केंद्र सरकार 66वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर योग गुरू बाबा रामदेव को पद्मा अवार्ड देने पर विचार कर रही है।
बाबा रामदेव ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि अवार्ड के लिए उनके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर विचार किया जाए। रामदेव ने गृह मंत्रालय को भेजी चिट्ठी में कहा कि उन्हें सम्मान और पुरस्कारों की इच्छा नहीं है।
बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हें समाचार माध्यमों से पता चला है कि सरकार उन्हें पद्म विभूषण पुरस्कार देना चाहती है। उन्होंने अपने नाम पर विचार के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है। रामदेव का कहना है कि वह एक संन्यासी हैं और संन्यास धर्म के साथ राष्ट्रधर्म और सेवा धर्म को बिना किसी फल की चाह के निभाना चाहते हैं।

बृज नन्दन यादव

संवाददाता, हिंदुस्थान समाचार