” नव वर्ष का उत्सव “
मनाता है एक बार साल में,
निर्धन व्यक्ति।
मनाता है प्रतिदिन साल में,
धनी व्यक्ति।
मनाता है हर-क्षण साल में,
सबसे धनी व्यक्ति।
उत्सव,
नव वर्ष का।
धनवान तुम कितने हो ?
मनाते हो उत्सव,
वर्ष में एक बार,
महिने मैं एक बार,
हर दिन?
मना सको यदि तुम,
हर क्षण उत्सव तो तुम
एक महा पुरूष हो।
गत वर्ष पर विचार करों,
मनाते हुए उत्सव,
नव वर्ष का।
कार्य है यही तुम्हारा
अब तक क्या किया ?
मिली कितनी सफलता?
उपयोगी रहे कितने?
बितेहुअे,
सप्ताह के लिये बैठ कर,
कहीं एकक्षण समय देकर,
सोचों ।
तो तुम देख सकोगे,
उन्नति की कितना?
गत पुरे वर्ष में।
यही है,
नव वर्ष का उत्सव •••
बहुत खूब !
आभार