कविता

मैं करता हूँ तुम्हारा सम्मान

 

 

न तुम्हारी तहरीर है मेरे पास
न तुम्हारी तस्वीर का मिलना है
मेरे लिए आसान
फिर भी मेरा नहीं हो तुम अनुमान
मैं एक अंतहीन प्रेम कहानी हूँ
जिसका तुम हो उनवान
मैं करता हूँ तुम्हारा सम्मान
पढ़कर तुम्हारे मन के भावों को
शब्दों के जरिये अक्षरस: करता हूँ अनुवाद
उड़ती हुई नजरों से फेर लेते हो मुझे
स्वीकारता हूँ इसे भी मैं ..
तुम्हारा मुझपर एहसान
तुम कल्पनातीत हो
इसलिए तुम अदृश्य हो या सदृश्य हो
इस बात का मुझे नहीं है भान
तुम्हे लिख लेने का तब भी
मुझे नहीं है अभिमान
मैं यदि शाश्वत प्रश्न हूँ ..
तो तुम हो उसका सम्पूर्ण समाधान
तुम्हारे ख्यालों मे खोया रहता हूँ
इसलिए तन्हा रहने पर भी
नहीं लगता मुझे
यह विशाल अन्तरिक्ष वीरान
तुम्हारी याद आते ही
मुझे यह होता हैं आभास
की
मेरे ह्रदय की झील मे
जगमगाते सितारों से भरा …
उतर आया हैं वृहत आकाश
वियोग में निरंतर संयोग की आश
यही हैं मेरा स्वाभिमान
न तुम्हारी तहरीर है मेरे पास
न तुम्हारी तस्वीर का मिलना है
मेरे लिए आसान
फिर भी मेरा नहीं हो तुम अनुमान
*किशोर कुमार खोरेन्द्र

किशोर कुमार खोरेंद्र

परिचय - किशोर कुमार खोरेन्द्र जन्म तारीख -०७-१०-१९५४ शिक्षा - बी ए व्यवसाय - भारतीय स्टेट बैंक से सेवा निवृत एक अधिकारी रूचि- भ्रमण करना ,दोस्त बनाना , काव्य लेखन उपलब्धियाँ - बालार्क नामक कविता संग्रह का सह संपादन और विभिन्न काव्य संकलन की पुस्तकों में कविताओं को शामिल किया गया है add - t-58 sect- 01 extn awanti vihar RAIPUR ,C.G.

2 thoughts on “मैं करता हूँ तुम्हारा सम्मान

Comments are closed.