कविता

माँ से मामा की बातें

सुनती हो माँ !!!!!!!

हाँ सुनती हूँ!!!!1779958_1689666891259994_8897042938419701276_n
बोलो ना मेरे प्यारे मुन्ना
माँ,चन्दा मामा मुझसे इतनी दूर
क्यों रहता हैं?
तू नहीं जनता मेरे भोले बच्चे
नहीं माँ………………..
आज बता ना मुझे जानना है मामा के बारे में
अच्छा मुन्ना तो सुनो —-………………..
तेरा चंदा मामा आकाश का राजा है
और राजा अपनी राजधानी छोड़ कर
अगर तेरी माँ के साथ रहने
यहाँ धरती पर आ जाएगा तो भला वहाँ का काम
कौन सम्हालेगा ,और फिर ………………….
तेरी नजर कौन उतरेगा खुशी से
जब तू अनोखे काम करेगा इस जग में
और जब तू दूल्हा बनेगा तो तुझे सजाने के लिए
तेरे सिर पर चाँदनी की पगड़ी कौन बंधेगा
ऊपर से, जब तेरा कद आकाश जितना ऊंचा होगा
मेरे मुन्ना ………….. तो क्या चंदा मामा बंधेगा
हाँ बिलकुल ……………………………
और जब तू थक कर घर लौटेगा
तो मैं तो तेरा इंतजार सिर्फ चौखट पर करूंगी
और तब तेरे चंदा मामा अपने साथ
तुझे रास्ता दिखाते हुए मुझ तक तेरे घर
छोडने आएगा ——————
सच्ची माँ ——-और नहीं तो क्या ?
क्योंकि तेरा मामा किसी से लिए बिना ही
सब की सेवा में रत रहता है
तभी तो मामा माँ से ज्यादा बड़ा होता है
और जब कोई सद्गुणी और बड़ा होता है
तो भगवान उसको ऊंचा स्थान प्रदान करते है
तभी तो तुम्हारे चंदा मामा को
ऊपर बिठलाया गया है
ये उनका सम्मान हैमेरे प्यारे बेटा !!
सच्ची माँ ……………. हाँ बिलकुल सच्ची ….. ।
और मैं बस तुम से भी कहे देती हूँ
कि तुझे भी अपने चंदा मामा जैसा ही
बड़ा और उपकारी बनाना है
सब पर उपकार कर जीवन सफल बना है
और एक बात तू जनता है ……
नहीं माँ, अरे !!!!
तेरा चंदा मामा एक अच्छा होनहार बेटा है
अपनी रजनी माँ का
तभी तो रजनी माँ सारी ज़िम्मेदारी तेरे मामा
को सौप कर चुपके से
उसके पैर का सिरहाना ले सो जाती हैपूरी रत भर
और तब तेरा चंदा मामा सारी रात जाग कर
सृष्टि के तमाम जीवों पर उपकार करता रहता है
समझा कुछ …….हाँ माँ मेरा अपना चंदा मामा
हाँ मुन्ना माँ भी तेरी और मामा भी
चल अब तू सो जा…………………….मैं तो
ईश्वर से यही प्रार्थना करती हूँ कि वो
तेरे नसीब में भी चाँद सितारे लगा दे तेरा भाग्य
फूलों से सजा दे …………………………………. 🙂
मेरा प्यारा मुन्ना !!!!!!!!!!!
मेरी अच्छी प्यारी माँ !!!!!!!!!!!!

कल्पना मिश्रा बाजपेई

कल्पना मनोरमा

जन्म तिथि 4/6/1972 जन्म स्थान – औरैया, इटावा माता का नाम- स्व- श्रीमती मनोरमा मिश्रा पिता का नाम- श्री प्रकाश नारायण मिश्रा शिक्षा - एम.ए (हिन्दी) बी.एड कर्म क्षेत्र - अध्यापिका प्रकाशित कृतियाँ – सारंस समय का साझा संकलन,जीवंत हस्ताक्षर साझा संकलन, कानपुर हिंदुस्तान,निर्झर टाइम्स अखबार में,इंडियन हेल्प लाइन पत्रिका में लेख,अभिलेख, सुबोध सृजन अंतरजाल पत्रिका में। हमारी रचनाएँ पढ़ सकते हो । लेखन - स्वतंत्र लेखन संप्रति - इंटर कॉलेज में अध्यापन कार्य । सम्मान - मुक्तक मंच द्वारा (सम्मान गौरव दो बार )भाषा सहोदरी द्वारा (सहोदरी साहित्य ज्ञान सम्मान) साहित्य सृजन - अनेक कवितायें तुकांत एवं अतुकांत,गजल गीत ,नवगीत ,लेख और आलेख,कहानी ,लघु कथा इत्यादि ।

4 thoughts on “माँ से मामा की बातें

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    बहुत अच्छी कविता है .

    • कल्पना मिश्रा बाजपेई

      आदरणीय गुरमेल सिंह भमरा सर आप का बहुत आभार

  • विजय कुमार सिंघल

    वाह वाह ! बहुत सुंदर !!

    • कल्पना मिश्रा बाजपेई

      आदरणीय सिंघल सर आप का बहुत आभार

Comments are closed.