“भविष्य” (चौपाई)
देश कि बिगड़ा हाल बनाई।
केजरी सरकार जो आई ।।
शनैः शनैः पुरे देश आई ।
जनता का सब हक दीलाई।।
कुछ दिन में बिहार में आई।
काया बिहार का बन आई।।
यहाँ गरीबी दूर भगाई।
हालत यहाँ की सुधर आई।।
शिक्षा अच्छा बनाने आई।
भाग्य लोग का बनकर आई।।
सबको खुशियाँ लेकर आई।
ऐसे ही सरकार चलाई।।
समय ही बताएगा कि लोग कितने सुखी हुए हैं.
लोगों को मुफ़्तख़ोरी सिखाई।
कुछ न करके बहाने बनाई।
तब फिर जनता जूते लगाई।
तो कुर्सी छोड़ के भग जाई।।