माहिया लिखने का प्रयास !
1
साज़न तेरी यादें
सावन बन बरसी
तोड़ दिए सब वादे ।
2
नभ भी रो पड़ता है
दुःख के बोझ तले
बारिश बन बहता है ।
3
चौखट धर के यादे
परदेशी प्रीतम
तोड़ चले सब वादे ।
4
तरसत मोरे नैना
यादों में मोहन
खोया दिल का चैना ।
1
साज़न तेरी यादें
सावन बन बरसी
तोड़ दिए सब वादे ।
2
नभ भी रो पड़ता है
दुःख के बोझ तले
बारिश बन बहता है ।
3
चौखट धर के यादे
परदेशी प्रीतम
तोड़ चले सब वादे ।
4
तरसत मोरे नैना
यादों में मोहन
खोया दिल का चैना ।
Comments are closed.
वाह ! अच्छा प्रयास है.