एक झीना सा आवरण
बिना किये तुम्हारा दर्शन
सूनी लगती हैं धरती
सूना लगता हैं अंबर
माना की तुम मेरे लिये
सिर्फ एक ख्याल हो
वैसे भी जीवन भी तो हैं एक सपन
कितना भी चाहों
दूरी बनी ही रहती हैं
इस जग में नहीं हो पाता हैं
अदृश्य से साकार मिलन
बीच में रहता ही हैं
एक झीना सा आवरण
बहुत ठोस हुआ करता हैं
निज का दर्पण
पिघल कर कौन कर पाता हैं
प्रेम के वशीभूत
निराकार के समक्ष ..अपना समर्पण
किशोर कुमार खोरेन्द्र
सुन्दर रचना .
dhnyvaad