उपन्यास अंश

उपन्यास : देवल देवी (कड़ी 43)

39. षडयंत्र की पहली चिंगारी

कामक्रीड़ा से तृप्त बेसुध शहजादे को देवलदेवी ने झिंझोड़कर जगा दिया। शहजादा नींद में पागलों की तरह उठ बैठा, आँखें मलते हुए हड़बड़ाकर शय्या में एक तरफ दुबकते हुए बोला, ”क… क… कौन है? क्या कोई कातिल आ घुसा है?“

खिज्र खाँ की भीरूता देख देवलदेवी अचंभित रह गई, इतनी बड़ी दिल्ली सल्तनत का सबसे बड़ा शहजादा और इतना डरपोक। वे उसी घड़ी जान गई यह कायर किसी भी तरह उनके काम का नहीं। किंतु वे फिर प्रयास करना चाहती थी। बोली, ”शहजादे आलम, यह हम हैं आपकी बेगम।“

”ओह बेगम देवल, तुमने तो हमें डरा ही दिया था लगा आज कोई शबेअव्वली का फायदा उठाकर हमारा कत्ल करने आ गया।“

”शहजादे, आप भी भयभीत हैं? सच तो ये है हम खुद भयभीत हैं, बस इसलिए आपको नींद से जगाने का गुनाह कर बैठे। क्षमा करें।“

”हमारी बेगम को किसका खौफ?“, खिज्र खाँ शय्या पर थोड़ा दुरुस्त होकर बैठते हुए बोला। अब उसका खौफ थोड़ा-बहुत कम हो रहा था।

”हमने स्वप्न देखा, शहजादे आलम एक डरावना स्वप्न।“

”कैसा खौफनाक ख्वाब?“ खिज्र खाँ देवलदेवी को थोड़ा अपने वक्ष के पास लाते हुए बोला।

”वे चार सैनिक थे शहजादे आलम, जो बलपूर्वक हमें आपसे अलग कर रहे थे जब हम अपनी रक्षा के लिए चिल्लाए तो वे बोले यह जिल्लेइलाही का हुक्म है, अब तुझे उनकी लौंडी बनने से कोई नहीं रोक सकता।“ इतना कहकर राजकुमारी खिज्र खाँ के वक्ष में दुबककर सिसकने लगी।

देवलदेवी के केशो को सहलाते हुए खिज्र खाँ बोला ”बेगम, सुल्तानेआला के कहर से तो कोई नहीं बच सकता, पर फिर भी हम कुछ करेंगे। और फिर वह तो एक ख्वाब था।“

यूँ बहुत देर तक राजकुमारी भयभीत होने का स्वांग भरती रही और शहजादा उन्हें तसल्ली देता रहा। अंत में उनको समझाने के प्रयास में खिज्र खाँ बोला, ”आप बेफिक्र रहे बेगम, अगर जरूरत पड़ी तो हम सुल्तान अब्बा के खिलाफ तलवार उठाएँगे, उनसे जंग करेंगे।“ खिज्र खाँ के वक्ष से लगी देवलदेवी के होठों पर आई मुस्कान ने इस घड़ी स्वयं उन्हें ही तृप्त किया था।

तनिक देर बाद राजकुमारी पलटकर खिज्र खाँ के चेहरे को देखकर बोली, ”मेरे पतिदेव, एक धृष्ट ने हमें बचपन में बहुत सताया, हमें उसका सर देखना है।“

”कौन है वह नामाकूल, जिसने ऐसी जुर्रत की? हम उसे भयानक सजा देंगे।“

”मलिका-ए-हिंद (रानी कमलावती) के अंगरक्षकों का सरदार हिजड़ा कंचन सिंह।“

शहजादे खिज्र खाँ ने तुरंत सैनिक बुलाए और उन्हें फौरन कंचनसिंह का सिर काटकर लाने का हुक्म दिया। कुछ देर बाद सैनिक उस हिजड़े कंचनसिंह का सिर लेकर कक्ष में हाजिर हो गए, उससे ताजा गाढ़ा खून टपक रहा था।

देवलदेवी, कंचनसिंह का कटा सिर हिकारत भरी नजर से देखने के बाद, नींद आने का बहाना करके शय्या पर एक तरफ सोने का स्वांग भरने लगी और खिज्र खाँ सैनिकों को पुरस्कार देने लगा।

सुधीर मौर्य

नाम - सुधीर मौर्य जन्म - ०१/११/१९७९, कानपुर माता - श्रीमती शकुंतला मौर्य पिता - स्व. श्री राम सेवक मौर्य पत्नी - श्रीमती शीलू मौर्य शिक्षा ------अभियांत्रिकी में डिप्लोमा, इतिहास और दर्शन में स्नातक, प्रबंधन में पोस्ट डिप्लोमा. सम्प्रति------इंजिनियर, और स्वतंत्र लेखन. कृतियाँ------- 1) एक गली कानपुर की (उपन्यास) 2) अमलतास के फूल (उपन्यास) 3) संकटा प्रसाद के किस्से (व्यंग्य उपन्यास) 4) देवलदेवी (ऐतहासिक उपन्यास) 5) मन्नत का तारा (उपन्यास) 6) माई लास्ट अफ़ेयर (उपन्यास) 7) वर्जित (उपन्यास) 8) अरीबा (उपन्यास) 9) स्वीट सिकस्टीन (उपन्यास) 10) पहला शूद्र (पौराणिक उपन्यास) 11) बलि का राज आये (पौराणिक उपन्यास) 12) रावण वध के बाद (पौराणिक उपन्यास) 13) मणिकपाला महासम्मत (आदिकालीन उपन्यास) 14) हम्मीर हठ (ऐतिहासिक उपन्यास ) 15) अधूरे पंख (कहानी संग्रह) 16) कर्ज और अन्य कहानियां (कहानी संग्रह) 17) ऐंजल जिया (कहानी संग्रह) 18) एक बेबाक लडकी (कहानी संग्रह) 19) हो न हो (काव्य संग्रह) 20) पाकिस्तान ट्रबुल्ड माईनरटीज (लेखिका - वींगस, सम्पादन - सुधीर मौर्य) पत्र-पत्रिकायों में प्रकाशन - खुबसूरत अंदाज़, अभिनव प्रयास, सोच विचार, युग्वंशिका, कादम्बनी, बुद्ध्भूमि, अविराम,लोकसत्य, गांडीव, उत्कर्ष मेल, अविराम, जनहित इंडिया, शिवम्, अखिल विश्व पत्रिका, रुबरु दुनिया, विश्वगाथा, सत्य दर्शन, डिफेंडर, झेलम एक्सप्रेस, जय विजय, परिंदे, मृग मरीचिका, प्राची, मुक्ता, शोध दिशा, गृहशोभा आदि में. पुरस्कार - कहानी 'एक बेबाक लड़की की कहानी' के लिए प्रतिलिपि २०१६ कथा उत्सव सम्मान। संपर्क----------------ग्राम और पोस्ट-गंज जलालाबाद, जनपद-उन्नाव, पिन-२०९८६९, उत्तर प्रदेश ईमेल [email protected] blog --------------http://sudheer-maurya.blogspot.com 09619483963