कोई तो उन्हें याद करता ही होगा
उनके सोने के बाद भी
कोई तो उन्हें याद करता ही होगा
वो बात करें या न करें
कोई तो उनकी बात करता ही होगा
उन्हें क्यों लगता है की
कहने के लिए कुछ नही उनके पास
वो क्या जाने की उनसे
बहुत सी बाते कहने के लिए
वो तड़पता भी होगा
पर क्यों लगता है कभी कभी
की काश वो कुछ क्र पाता उनके लिए
पर जो वो सोचना शुरू भी नही करता
कोई और भी क्र जाता है उनके लिए
यही बात सोचकर
दिल टूट सा जाता है उसका
वो क्या जाने
जो बिन बोले चला जाता है सोने के लिए
वो उनके सोने के बाद
बंद आँखों से रोता भी होगा
वो लाख करें मना याद करने को
मन ही मन में
आज भी वो सिमरन करता ही होगा
जो बसे हैं हृदय में धड़कन बन के
हर सांस की तरह
उन्हें जीता तो होगा
उनके सोने के बाद भी
कोई तो उन्हें याद करता ही होगा
वाह वाह , जरुर याद करता होगा .