उपन्यास अंश

उपन्यास : देवल देवी (कड़ी 55)

50. अंतिम प्रबंध

मदुरा, तैलंगाना की विजय के बाद खुशरव शाह वापस देवगिरी पहुँचा। तैलंगाना में उसे वहाँ के सेनापति अनिल महंत का बुझे मन से वध करवाना पड़ा। देवगिरी में मलिक यकलाकी ने विद्रोह कर दिया था उसका खुशरव ने क्रूरतापूर्वक दमन किया। उसके बाद उसने माबर में एक धनी मुस्लिम ख्वाजा तकी का वध करके उसकी सारी संपत्ति लूट ली।

तैलंगाना से खुशरव को पाँच जिले, सौ हाथी, बारह सौ घोड़े और अपार स्वर्ण आभूषण लूट में मिलें और इसी तरह की लूट अन्य जगहों से लेकर खुशरव आन-बान-शान के साथ दिल्ली पहुँचा। सुल्तान मुबारक ने महल से बाहर निकलकर अपने प्रिय वजीर का स्वागत किया और उसी दिन उसने खुशरव के विरुद्ध साजिश करने वालों को हिरासत में लेकर कैदखाने में डाल दिया।

एक दिन उचित अवसर जानकर खुशरव ने सुल्तान से कहा, ”सुल्ताने आला, हमें असीसुद्दीन, जफर खाँ, शहीम और मलिक यकलाकी की बगावत ने सोचने पर मजबूर कर दिया है। हमें लगता है आगे ऐसी बगावत न हो इसके लिए एक अलहदा मजबूत लश्कर की जरूरत है। एक ऐसा लश्कर जिसके बारे में सोचकर ही अमीरों के दिल से बगावत का ख्याल जाता रहे।“

कक्ष में उपस्थित देवलदेवी ने खुशरव शाह की बात का समर्थन करते हुए कहा, ”सुल्ताने आला, इन बगावतों के अलावा सल्तनत को काफिर मंगोलों से भी बहुत खतरा है, हमें लगता है यह लश्कर मगोलों के हमले के वक्त काफी कारगर साबित होगा। वजीरे आला का ख्याल एकदम दुरुस्त है।“

देवलदेवी की बात सुनकर सुल्तान बोला, ”बेगम, सल्तनत की हिफाजत के लिए आपको जो ठीक लगे वह वजीरे आला से मशविरा करके कीजिए, हमें कोई एतराज नहीं।“

खुशरवशाह ”जिल्लेइलाही से एक दरख्वास्त और थी!“

मुबारकशाह ”क्या वजीरे आला? बेखौफ कहिए।“

खुशरवशाह ”मेरे मातहतों को काम-काज के सिलसिले में किसी भी वक्त महल में मुझसे मिलने की इजाजत दी जाए। लश्कर के संगठन के लिए यह जरूरी है।“

खुशरव की बात सुनकर मुबारक ने सवालिया निगाहों से देवलदेवी की ओर देखा, देवलदेवी ने इशारे से समर्थन किया। देवलदेवी की सहमति पाकर सुल्तान मुबारक बोला ”इजाजत है वजीरे आला, आप लश्कर का बंदोबश्त चाक-चौबंद और दुरुस्त कीजिए।“

मुबारक की सहमति मिलते ही देवलदेवी और खुशरव शाह ने एक-दूसरे को विजयी मुस्कान के साथ देखा था।

देवलदेवी, खुशरव शाह (धर्मदेव) ने चालीस हजार घुड़सवारों की एक सेना इकट्ठी की। इस सेना के अधिकतर सैनिक देवलदेवी, खुशरव और हिमासुद्दीन की जन्मभूमि गुजरात से लाए गए थे। यह सब सैनिक हिंदू धर्म की पुनस्र्थापना करने की शपथ ले चुके थे। इस तरह उन तीनों ने स्वधर्म की पुनस्र्थापना का पूरा प्रबंध कर लिया और उचित अवसर की राह देखने लगे।

सुधीर मौर्य

नाम - सुधीर मौर्य जन्म - ०१/११/१९७९, कानपुर माता - श्रीमती शकुंतला मौर्य पिता - स्व. श्री राम सेवक मौर्य पत्नी - श्रीमती शीलू मौर्य शिक्षा ------अभियांत्रिकी में डिप्लोमा, इतिहास और दर्शन में स्नातक, प्रबंधन में पोस्ट डिप्लोमा. सम्प्रति------इंजिनियर, और स्वतंत्र लेखन. कृतियाँ------- 1) एक गली कानपुर की (उपन्यास) 2) अमलतास के फूल (उपन्यास) 3) संकटा प्रसाद के किस्से (व्यंग्य उपन्यास) 4) देवलदेवी (ऐतहासिक उपन्यास) 5) मन्नत का तारा (उपन्यास) 6) माई लास्ट अफ़ेयर (उपन्यास) 7) वर्जित (उपन्यास) 8) अरीबा (उपन्यास) 9) स्वीट सिकस्टीन (उपन्यास) 10) पहला शूद्र (पौराणिक उपन्यास) 11) बलि का राज आये (पौराणिक उपन्यास) 12) रावण वध के बाद (पौराणिक उपन्यास) 13) मणिकपाला महासम्मत (आदिकालीन उपन्यास) 14) हम्मीर हठ (ऐतिहासिक उपन्यास ) 15) अधूरे पंख (कहानी संग्रह) 16) कर्ज और अन्य कहानियां (कहानी संग्रह) 17) ऐंजल जिया (कहानी संग्रह) 18) एक बेबाक लडकी (कहानी संग्रह) 19) हो न हो (काव्य संग्रह) 20) पाकिस्तान ट्रबुल्ड माईनरटीज (लेखिका - वींगस, सम्पादन - सुधीर मौर्य) पत्र-पत्रिकायों में प्रकाशन - खुबसूरत अंदाज़, अभिनव प्रयास, सोच विचार, युग्वंशिका, कादम्बनी, बुद्ध्भूमि, अविराम,लोकसत्य, गांडीव, उत्कर्ष मेल, अविराम, जनहित इंडिया, शिवम्, अखिल विश्व पत्रिका, रुबरु दुनिया, विश्वगाथा, सत्य दर्शन, डिफेंडर, झेलम एक्सप्रेस, जय विजय, परिंदे, मृग मरीचिका, प्राची, मुक्ता, शोध दिशा, गृहशोभा आदि में. पुरस्कार - कहानी 'एक बेबाक लड़की की कहानी' के लिए प्रतिलिपि २०१६ कथा उत्सव सम्मान। संपर्क----------------ग्राम और पोस्ट-गंज जलालाबाद, जनपद-उन्नाव, पिन-२०९८६९, उत्तर प्रदेश ईमेल ---------------sudheermaurya1979@rediffmail.com blog --------------http://sudheer-maurya.blogspot.com 09619483963