पैसा-पैसा
कोई दिवास्वप्न देखता है,
कोई ख्वाबोंको सजाता है।
यही पैसे की बेचैनी,
जो सबको भगाता है।
जो कीमत इसकी समझता है
ये उसके पास नहीं रहता।
जो कीमत नहीं समझता है,
हमेशा उसके पास रहता है।
जिसको कमी महसूस होता है,
इसका दर्द वही समझता है।
जिसके दिल पर गुजरता है,
बयाँ वही कर पाता है।
पैसा -पैसा होड़ मचा है ,
पैसा कहाँ है शोर मचा है।
इसी के खातीर लोभ बढा है,
एक दूसरे में द्वेष बढा है।
आऔ मिलकर करें कुछ ऐसा,
आ जाये सब में मानवता।
मानवता को सब अपनाकर,
व्यवहार करें सहयोग जैसा।
——रमेश कुमार सिंह ♌
बहुत ख़ूब ! एक कहावत भी है- बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया।
आभार आपका।
बहुत अच्छा श्रीमान जी।
धन्यवाद।