अंतर द्वन्द
तन से नंगी, भूख से पीड़ित भावी को
जब रोटी के टुकड़े पर लड़ते देखता हूँ,
मै इसका कारण सोचता हूँ, मैं इसका….।
लालच की आँधी में हर नैतिकता को
जब मानवता, सुचिता को उड़ते देखता हूँ,
मै इसका कारण सोचता हूँ, मैं इसका….।
अंधभक्त मानव को, कलुषित माया रच,
जब चोर-उचक्कों को मै ठगते देखता हूँ,
मै इसका कारण सोचता हूँ, मैं इसका….।
भाग्य विवश अनुचित पद के पा लेने पर
जब अनचाहों को मद में चलते देखता हूँ,
मै इसका कारण सोचता हूँ, मैं इसका… ।
ताकत की नव परिभाषा परिभाषित कर
जब सही-गलत का अर्थ बदलते देखता हूँ,
मैं इसका कारण सोचता हूँ, मैं इसका… ।
वैरागी जीवन अपनाने वालों को जब
माया में आकंठ उतरते देखता हूँ,
मैं इसका कारण सोचता हूँ, मैं इसका….।
इक अश्लील सृजन को जब साहित्य बता
मैं पुरस्कार की राशि निगलते देखता हूँ,
मैं इसका कारण सोचता हूँ, मैं इसका… ।
संवेदी पीड़ाओं के बड़वानल से जब
अंतर्मन को ‘होश’ दहकते देखता हूँ,
मै इसका कारण सोचता हूँ, मैं इसका… ।
बढ़िया, विचारशील कविता !