गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

जिसको धूप का डर रहता है,
वो अपने घर पर रहता है।

ये गुर्बत है प्यारे, इसमें,
सुबहो-शाम सफर रहता है।

तन में दिल और दिल में तू है,
घर के अंदर घर रहता है।

हवस की आँधी के चलते अब,
देखें कौन शजर रहता है।

दंगों  में  क्या होगा  उसका,
वो  तो  बीच  शहर रहता है।

दीवारों पर  आस  न लाओ,
दीवारों   से  डर रहता है।

आ बैठे  हम पहलू  में  भी,
हिज्र का लेकिन डर रहता है।

दिल तो यार के दर जा बैठा,
‘होश’  दरे- महशर रहता  है।

मनोज पाण्डेय ‘होश’

मनोज पाण्डेय 'होश'

फैजाबाद में जन्मे । पढ़ाई आदि के लिये कानपुर तक दौड़ लगायी। एक 'ऐं वैं' की डिग्री अर्थ शास्त्र में और एक बचकानी डिग्री विधि में बमुश्किल हासिल की। पहले रक्षा मंत्रालय और फिर पंजाब नैशनल बैंक में अपने उच्चाधिकारियों को दुःखी करने के बाद 'साठा तो पाठा' की कहावत चरितार्थ करते हुए जब जरा चाकरी का सलीका आया तो निकाल बाहर कर दिये गये, अर्थात सेवा से बइज़्ज़त बरी कर दिये गये। अभिव्यक्ति के नित नये प्रयोग करना अपना शौक है जिसके चलते 'अंट-शंट' लेखन में महारत प्राप्त कर सका हूँ।

2 thoughts on “ग़ज़ल

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    ग़ज़ल अच्छी लगी.

  • विजय कुमार सिंघल

    बहुत अच्छी ग़ज़ल !

Comments are closed.