कविता
लक्षमन तो चले गये
भाई भाभी के संग
अपना फर्ज़ निभाने
मुझे यहाँ छोड़ गये
मेरे फर्ज़ के लिये
सब फर्ज़ निभाती हूँ
जो उन्होने कह
और जो कहना भूल गये
लेकिन मेरे प्रति
किसी को कोई
फर्ज़ याद न आया
न ससुराल वालों को
और न ही पति को
खुद ही अपना फर्ज़
भी निभाती हूँ
कंद मूल खाती हूँ
उन के बिना पकवान
कैसे खाऊं
वो भी तो कंदमूल से
ही पेट भरते होंगे
कुश की बनी चटाई
पर सोती हूँ
उन्हे बिस्तर कहाँ मिलेगा
वो सारी जग कर
भाई भाभी की रक्षा
के लिये जगते होंगें
मैं उनकी याद में
सारी रात तकिया भिगोती हूं
उन्हे उनके कर्म से नही रोकती
मैं चुपचाप अपना कर्म निभाती हूँ
जानती हूँ मुझे कोई याद नही करेगा
लेकिन जब जब उनका नाम आयेगा
मैं उसमें छिपी हुई नज़र आउंगी
कोई जाने न जाने
मैं बस अपना फर्ज निभाउंगी
रमा शर्मा
कोबे, जापान
Ramaajay
+818038529320
आपने उर्मिला की भावनाओं को बखूबी प्रकट किया है ! बहुत सुन्दर !