~~फेसबुकिया मम्मी~~
फेसबुक अकाउंट बना पकड़ा दिया हमको
मम्मी देखों ऐसे-ऐसे होता है समझा दिया हमको
पर हम ठहरें मूरख एक बात भी ना समझे थे
क्या करें कैसे करें कुछ भी ना सीखें थे
आर्कुट ही लगता अपने को चंगा
फेसबुक खोल कौन लेता पंगा
आर्कुट पर ही १५- २० मिनट बितातें
सब की फोटो देख खुश हम हो जातें
कौन अपने पर दें रहा कम्मेंट
कुछ ना पता चलता था
फिर भी थोड़ा बहुत वही पर
अपना खाली वक्त बीतता था |
पर उसके बार-बार समझाने पर
धीरे-धीरे कुछ कुछ समझने लगें थे
एकाक गाने की लाइन पोस्ट करने लगें थे
एक दो अच्छा कह कर जातें
हम भी धन्यवाद कह खाना पूर्ति कर आतें
पर जब सब धीरे-धीरे समझ आने लगा
मंचो से जुड़ने पर अपना मुहं भी खुलने लगा
कोई कुछ भी कहता जबाब झट दे देते
दुआ सलाम होता भाइयों से बैठ बतिया लेतें|
धीरे धीरे फ्रेंड लिस्ट की संख्या लगी बढ़ने
सब मंच से निकल अपने लिस्ट में लगे थे जुड़ने
फिर क्या था जो दस मिनट में था दम घुटता
ना जाने कब समय बीतने लगा घंटा दो घंटा
अब बिटिया कहती सिखा गलती कर दी
मम्मी तो हमारी फेसबुकिया मम्मी हो ली
खाना पानी देना सब भूल जाती हैं इस चक्कर में
हमसे ज्यादा खुद ही अब समय बिताती हैं इसमें|
पतिदेव भी कभी-कभी खीझ ही जातें
जब फेशबुक का चक्कर लगाते हमें पातें
तुम तो इस चक्कर में घर को ही भूल जाती हो
हमको भी थोड़ा समय नहीं दे पाती हो
तुम ऐसा करो क्यों नहीं इसको ही छोड़ देती हो
क्या करें हम तुम्हीं बतलाओं
मेरे अस्तित्व को ऐसे तो न झुठलाओं
छूटी थी जो लेखनी इसी से फिर हम पकड़ पायें
रोज कुछ ना कुछ अब तो लिख ही यहाँ जायें
फिर बताओ कैसे हम इसको छोड़ पायें
फालतू का समय ही तो हम यहाँ बितायें
मन के भाव जो दब गए थे कही एक कोने में
वह फिर से कागज को स्याह करके
अभिव्यक्ति किसी ना किसी रूप में होलें |…सविता मिश्रा