फैशन चालीसा
दोहा-
चहुँ दिश फैला जिस तरह, अब फैशन का राज।
उसको वैसा ही लिखूँ, मन में आया आज॥
लेकिन डरता सोचके, कुपित न होंवे भक्त।
सत्य किसे होता हजम, खौल न जाए रक्त॥
चौपाई-
नमो-नमो हे फैशन देवा।
सब मिल करते तेरी सेवा॥
बालक-वृद्ध-युवा-नर-नारी।
आते हैं सब शरण तुम्हारी॥
ब्यूटी पार्लर बने विशाला।
जहाँ अनेकोँ मिलतीँ बाला॥
उनकी शोभा मोहे मन को।
सुंदर जवां करें जो तन को॥
जिनको देख अनंग लजाएँ।
सुंदरता लख चुप हो जाएँ॥
तरह-तरह के बाल कटातीँ।
छोटे-घुँघराले करवातीँ॥
कई रखे हैं अलकेँ ऐसे।
पूँछ अजा की होती जैसे॥
हर पल हाथ चलाएँ उन पर।
खुशबू का डेरा है जिन पर॥
सौ में दस के लंबे केशा।
उनको भी है बहुत क्लेशा॥
श्याम-लाल जुल्फे करवातीँ।
अपनी भौँहेँ स्वयं बनातीं॥
विविध क्रीम का मुख पर लेपन।
भूल गया नैनों का अंजन॥
अधरोँ पर सतरंगी लाली।
कान अनेकोँ पहनें बाली॥
किंतु नासिका दिखती खाली।
सुरसा सी लंबे नख वाली॥
खोई पायल की झनकारेँ।
जैसे छोड़े नदी किनारेँ॥
कितने अलबेले पहनावे।
साड़ी-चुन्नी उन्हें न भावे॥
गलीँ मोम जैसे आस्तीनेँ।
पैर हो गए बड़े कमीने॥
आँखों में हैं चश्मे काले।
और पहनती ऊँची हीले॥
पर्स टाँग लेती हैं ऐसे।
काँख सुदामा तंदुल जैसे॥
कर मोबाइल,कुशल चालिका।
भोजन-नीर न भाता घर का॥
दंत हीन मुख से बतियाती।
जिनके हैं पोतों के नाती॥
वो भी बनतीँ हेमा-रानी।
पुरुषों की अब सुनो कहानी॥
केश बड़े नर कटवाते हैं।
फिर सीधी मांग बनाते हैं॥
बाला सी चोटी रखते हैं।
क्रीम कई मुख पर मलते हैं॥
नित अपनी मूँछ बनाते हैं।
ज्यों ऊसर धरा दिखाते हैं॥
पोशाक कड़ी सिलवाएँगे।
नर्तक सी कमर हिलाएँगे॥
शर्ट पहनते नीली-काली।
पैँट बैंक है लेकिन खाली॥
अति महँगा परफ्यूम डालते।
मूल्यवान ये बेल्ट बाँधते॥
जूते पहने बड़े कीमती।
घड़ी सुनहरी हाथ मचलती॥
रिस्ट रिबन हैं रंग-बिरंगे।
उपनेत्र लगा मचाते दंगे॥
ये बाइक अति तेज चलाएं।
विधुवदनी लख गीत सुनाएं॥
हर वक्त मोबाइल बजाएं।
अरु गाली देकर बतियाएं॥
गर्ल फ्रेंड की करते चाहत।
बिन बतियाए मिले न राहत॥
बातों में ही गुजरे रातेँ।
गुटबंदी में गुटखा खातेँ॥
बियरबार में मिलकर जाएँ।
सिगरेट पिएँ,जाम लड़ाएँ॥
छोड़ पढ़ाई पिक्चर जाएँ।
ठंडा-चाट-समोसे खाएँ॥
नवनिहाल भी नहीं अछूते।
चाउमीन खा दूध न छूते॥
खोई गुड़िया की बारातेँ।
फिल्मों की अब करते बातें॥
वृद्धों की भी बदली रंगत।
तरुणों की अब करते संगत॥
राजनीति में लेते हिस्सा।
और सुनाएँ वलगर किस्सा॥
सब मिल मुझको दो आशीषा।
सफल बने फैशन चालीसा॥
दोहा-
‘पूतू’ जो देखा-सुना, बात कह गया साफ।
अगर हुई हैं गलतियाँ, आप करेंगे माफ॥
(समाप्त)
पीयूष कुमार द्विवेदी ‘पूतू’
आदरणीय सुंदर भाव लाजवाब सृजन जय माँ शारदे
बढ़िया व्यंग्य रचना।